रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ने से होते हैं यह चमत्कारी फायदे

आपको बता दें कि हनुमान चालीसा महान संत श्री गोस्वामी तुलसीदास जी की रचना है इस हनुमान चालीसा में हनुमान जी की स्तुति में 40 श्लोक दिए गए हैं

माना जाता है कि संत तुलसीदास जी ने हरिद्वार के कुंभ मेले में समाधि की अवस्था में हनुमान चालीसा की रचना की थी

यह भी माना जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे कारगर उपाय हनुमान चालीसा का पाठ माना जाता है

धर्म विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप रोजाना नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इसके कई चमत्कारी फायदे होते हैं

अगर आप भय से  छुटकारा पाना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा का  पाठ शुरू कर दें. क्योंकि हनुमान चालीसा का एक दोहा है "भूत पिशाच निकट नहीं, आवे महावीर जब नाम सुनावे" इससे आपका मनोबल भी बढ़ता है

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो भी आप नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दें

हनुमान जी की जिन पर कृपा होती है वह बुद्धिमान, गुणी और अकलमंद होते हैं हनुमान चालीसा पढ़ने से स्मरण  शक्ति भी बढ़ती है

हनुमान चालीसा में एक दोहा है "नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा" इससे हनुमान चालीसा रोज पढ़ने से रोग दुख से भी छुटकारा मिलता है

शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी पराक्रमी और वीर थे मान्यता है की हनुमान चालीसा का पाठ करने से जातक को भी बल और वीरता मिलती है