Best Idea For Lower Ivestment 15 से 20 हजार Invest, और 50,000 कमाई

Best Idea For Lower Ivestment – दोस्तों आपने आज तक online earning से रिलेटेड तो बहुत आर्टिकल पढ़ लिए होंगे. लेकिन आज हम यहां पर आपको बताएंगे ऑफलाइन कमाई के बारे में क्योंकि ऑनलाइन कमाई करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

जिसको इंटरनेट का और ऑनलाइन चीजों का अच्छा खासा नॉलेज होता है वही ऑनलाइन कमाई कर सकता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं होती है और वे इंटरनेट के बारे में इतना जानते भी नहीं है। तो उनके लिए आज मैं एक बहुत ही अच्छा आर्टिकल लेकर आया हूं

जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार से सिर्फ 15 से 20 हजार रूपय इन्वेस्ट करके मैंने के 40 से 50 हजार रूपय तक कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं कहते हैं कि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है काम में शर्म नहीं होनी चाहिए

अगर आपको कोई काम करने में शर्म आती है तो इसमें बताया गया काम आपके लिए नहीं है आप इस आर्टिकल को यहीं पर छोड़ सकते हैं। क्योंकि यहां पर जो बिजनेस आइडिया में देने वाला हूं वह करने में अगर आपको शर्म आएगी तो आप यह काम नहीं कर पाएंगे।

Table of Contents

Best Idea For Lower Ivestment

1 – नाश्ते की दुकान

अगर आप एक थोड़े से बड़े शहर में रहते हैं हालांकि यह काम गांव या छोटे शहरों के लिए नहीं है अगर आप कोई बड़े शहर में रहते हैं तो यह काम आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है हालांकि कई लोग हैं जो ऐसे काम करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो यह काम करके आज करोड़पति बन गए हैं।

Best Idea For Lower Ivestment
Best Idea For Lower Ivestment

जी हां दोस्तों आप एक नाश्ते की दुकान लगा सकते हैं। आपने देखा होगा कि आजकल लोग शहरों में सुबह-सुबह घूमना पसंद करते हैं। वह कही पर जाते हैं घूमने के लिए तो कई लोग रास्ते में नाश्ता भी करना पसंद करते हैं और कई लोगों को जब सुबह जल्दी ऑफिस या अपने काम पर जाना होता है

वह सुबह सुबह खाना भी नहीं बना पाते हैं और वह रास्ते में नाश्ता करते हैं तो ऐसे में वह लोग ऐसी दुकान है या ऐसे ढाबे ढूंढते हैं जहां पर अच्छा नाश्ता उन्हे सुबह या शाम के वक्त मिल सके

आपने देखा होगा कि शेहरों में सुबह और शाम को नाश्ते की दुकानों पर बहुत ज्यादा भीड़ लगी हुई होती है। तो ऐसे में आप भी एक नाश्ते की दुकान या ढाबा ऐसी जगह पर लगा सकते हैं जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा हो। पास में कोई बड़ा ऑफिस या कोई फैक्ट्री हो जहां पर लोग सुबह शाम को ज्यादा आते हो।

naste ki dukan

यहां पर अगर आपके हाथ में जादू है मतलब कि अगर आपको कोई ऐसी चीज बनाने आती हो नाश्ते में जो आसपास कहीं पर भी नहीं मिलती है। तो फिर सोने में सुहागा है। क्योंकि लोग आजकल खाने में अच्छी क्वालिटी ढूंढते हैं और सुबह का नाश्ता अगर उनको अच्छी क्वालिटी का वाजिब रेट में मिल जाए तो वह ग्राहक आपके परमानेंट हो जाएंगे।

आप अपने दुकान पर नाश्ते और ब्रेकफास्ट के तौर पर पराठे, पोहे, इटली, उपमा, ढोकले जैसे पकवान बना सकते हैं और उनका मूल्य भी आपको उचित रखना है ऐसा नहीं है कि आप दूसरों से बहोत ज्यादा रेट लगा रहे हैं। ऐसे में ग्राहक का आपके पास नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें शुरू करें पानीपुरी का बिजनेस और कमाई हजारों रुपए

कितनी लागत आएगी

अब आप नाश्ते की दुकान खोलने वाले हो तो आपके मन में यह सवाल आएगा कि इसमें लागत कितनी आएगी। तो आपको कोई ऐसी जगह भीड़भाड़ वाली जगह पर दुकान लेनी हैं तो वहां पर आपको लगभग 10 सै 15 हजार के कम किराए वाली दुकान तो मिलेगी नहीं

आपको यहां पर लगभग 10-15 हजार रूपय किराये की एक दाकान ढूंढ लेनी है और लगभग आपको 15 से 20 हजार से ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं लगने वाला है। क्योंकि ऐसी दुकानों में इन्वेस्ट बहुत कम होता है। ऐसे में लगभग इतने रुपए में आप एक अच्छी दुकान की शुरुआत यहां से कर सकते हैं। बशर्ते आप को ध्यान यही रखना है कि वहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा होना चाहिए।

साफ सफाई का रखें पूरा ध्यान

अभी एक बहुत इंपोर्टेंट बात में आपको बताने जा रहा हूं यहां पर साफ सफाई का आपको पूरा पूरा ध्यान रखना है। आपने देखा होगा कि शहरों में कई दुकानें ऐसी होती है जिन पर खाने की क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है बहुत स्वादिष्ट चीजें वहां पर मिलती है।

लेकिन वह साफ सफाई  बिल्कुल नही रखते हैं सफाई का ध्यान कम रखते हैं तो वहां पर ग्राहख कम आते हैं उल्टा दूसरी तरफ कई दुकाने ऐसी होती है जहां पर खाने की क्वालिटी उससे कम होती है लेकिन वहां पर साफ सफाई और दिखने में वह दुकाने बहोत अच्छी दिखती है

तो लोग वहां पर जिना ज्यादा चाहते हैं तो आपको क्वालिटी भी मेंटेन करनी है अच्छी रखनी है और अपनी दुकान पर साफ सफाई और दिखने में ऐसी रखनी है जहां पर लोग ज्यादा से ज्यादा आ सकें।

यहां पर थोड़ा सा आईडिया मैं आपको बता देता हूं जैसे कि आप अपनी दुकान में कोई ऐसा परफ्यूम भी रख सकते हैं जो ग्राहकों को अट्रैक्टिव लगे। और एक म्यूजिक सिस्टम भी अपनी दुकान में जरूर लगाएं जो बहुत ही कम आवाज में गाने बजाता रहे।

यह भी लोगों को ऐसे नाश्ते की दुकानों पर बहुत अच्छा लगता है। क्योंकि अगर हम भी कहीं पर ऐसी होटल में जाते हैं तो हमें भी वहां पर गाने बजते हैं तो काफी अच्छा लगता है। और भी कुछ चीजें आप अपने हिसाब से यहां पर ऐड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – जल्दी से शुरू करें यह बिजनेस होगी अच्छी कमाई

2 – चाय का बिजनेश

दोस्तों कहने में तो शायद आपको यह बिजनेस छोटा लगेगा, लेकिन इस बिजनेस से भी दुनिया में ऐसे ऐसे लोग हैं जो आज करोड़पति हुए बैठे हैं। बस जरूरत है तो यहां पर चाय बनाने की ऐसी कला कि वह कोई दूसरों को ना आती हो कहने का मतलब यह है कि आपको ऐसी चाय बनाने आनी चाहिए

आपके अंदर कोई ऐसी स्किल होनी चाहिए चाय बनाने की, कि लोग पीते ही दूसरी बार वह कहीं और ना जाकर सिर्फ आपकी दुकान की चाय पीना ही पसंद करें। चाय आज के टाइम में इंडिया में हर इंसान की जरूरत है

Tea business
Tea business

कई लोग बाहर काम करते हो या फिर घर पर रहते हो या सड़क पर चल रहे हो कहीं पर भी हो उन्हें चाय की जरूरत होती ही होती है और चाय की दुकानों पर आप देख लीजिए हर वक्त आपको भीड़ मिलेगी और जो दुकान शहर में थोड़ी बहुत फेमस होती है जहां पर अच्छी चाय मिलती है वहां पर तो आप सच्चाई के लिए इंतजार करना पड़ता है तो आप सोच सकते हैं कि उसमें कमाई कितनी होती होगी।

कितनी कमाई होगी

अब अगर बात करें नाश्ते की दुकान में कमाई की तो यहां पर कमाई आप की क्वालिटी के हिसाब से होने वाली है। अगर आपकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है। आपकी ग्राहकी काफी अच्छी है तो यहां पर लगभग महीने के 40000 रूपय आप कमा सकते हैं।

जी हां दोस्तों यह कोई मजाक नहीं है रियल है जो नाश्ते की दुकान अच्छी चलती है वहां पर आप पता कर सकते हैं उनकी इनकम कितनी है। लोग तो करोड़ों रुपए तक कमा लेते हैं लेकिन उसके लिए आपको टाइम लगेगा एक दुकान से आप इतने रुपए नहीं कमा सकते।

यह भी पढ़ें – पैसे से पैसा कैसे कमाए

चाय का बिजनेस कैसे करें

चाय के बिजनेस के लिए भी आपको कोई लंबा-चौड़ा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। इसमें भी वह पहले वाला ही काम आपको यहां पर करना है आपको कहीं भीड़ भाड़ वाले इलाके में या फिर जहां पर कोई पास में कोई ऑफिस या कोई बड़ी फैक्ट्री या जहां पर लोग ज्यादा आते जाते हैं

वहां पर आपको एक दुकान या ढाबा खोल लेना है। वहीं पर आपको चाय का काम शुरू कर देना है। इसमें आप के नाश्ते वाली दुकान से भी कम इन्वेस्ट लगने वाला है। यहां पर आपको सिर्फ गैस कनेक्शन और चाय बनाने के कुछ बर्तन और दूध की जरूरत पड़ेगी।

इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना है। और आपकी पहले दिन से ही यहां पर अच्छी कमाई शुरू हो जाएगी आप चाय ऐसी बनाएं जैसी कोई आसपास में ना मिलती हो, तो लोग आपकी तरफ भागे चले आएंगे।

यहां पर सिर्फ चाय बनाने से काम नहीं चलने वाला है। चाय की क्वालिटी होनी चाहिए। क्योंकि लोग चाय बहुत ज्यादा पीते हैं और जहां पर अच्छी क्वालिटी की चाय होगी तो लोग दूर से भी उसको पीने के लिए आ जाएंगे।

तो मेंन important बात यहां पर यही है कि बेस्ट क्वालिटी की चाय आपको बनानी है। अच्छा मटेरियल यूज़ करना है साफ-सफाई का आपको यहां पर पूरा पूरा ध्यान रखना है। जो भी बर्तन है उनको साफ रखना है। तो लोग साफ सफाई और आपके चाय की क्वालिटी के हिसाब से भागे चले आएंगे।

यह भी पढ़ें – 15 से 20000 इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई कैसे करें

दोस्तों यह जो दो बिजनेस आइडिया है वह गरीब से गरीब आदमी भी कर सकता है। क्योंकि इन में इन्वेस्ट काफी कम लगता है यहां पर सिर्फ एक ही चीज की आपको जरूरत पड़ेगी और आपका बिजनेस चल पड़ेगा। वह क्वालिटी है।

आप नाश्ते की दुकान लगाओ चाहे आप चाय की दुकान लगाओ अगर आप दोनों ही अच्छी तरीके से अच्छी क्वालिटी के बना सकते हैं तो आप की दुकान ऑटोमेटिक चलने लग जाएगी। दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं आपके आसपास भी होंगे जिनको आप देख सकते हैं उनके चाय की दुकान या नाश्ते की दुकान काफी अच्छी चलती है।

Small business आइडिया के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं

कमाई कितनी हो गई

अब बात करते हैं कि चाय की दुकान से कमाई कितनी होने वाली है। तो अगर आपके चाय की क्वालिटी अच्छी है और काफी लोग आप की दुकान पर चाय पीने को आते हैं तो आप एक अंदाजा से समझ सकते हैं कि मान लीजिए आपकी रोज 500 चाय बिकती है इसे ज्यादा भी हो सकती है

लेकिन मिनिमम माने तो अगर 500 पकड़कर चलें तो एक चाय पर अगर ₹3 बच रहे हैं तो 500 चाय पर 1500 रुपए आपके रोज के यहां पर सेव होने वाले हैं। इस हिसाब से महीने के ₹45000 होते हैं तो आप यहां पर भी महीने के लगभग 40 से ₹50000 कमा सकते हैं।

अब आप यह मत बोलना कि चाय वाले तो बहुत हैं वह तो इतना नहीं कमाते हैं। तो इसलिए मैंने पहले बोल दिया है कि आपकी दुकान भीड़ भाड़ वाली जगह पर होनी चाहिए और आप की क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए। तो आप इतने रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

Best Idea For Lower Ivestment आर्टिकल में आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल भी पसंद आया है आपकी कोई राय हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें. हमारे आर्टिकल को इतना पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

यह भी पढ़ें शेयर मार्केट में सफलता कैसे प्राप्त करें

FAQs

Q. 1 हम चाय या नाश्ते की दुकान कहां पर डाल सकते हैं

Ans – आप यह दुकान ऐसी जगह डाल सकते हैं जहां पर लोग आते-जाते ज्यादा हो और भीड़भाड़ वाला इलाका हो या फिर किसी ऑफिस या कॉलेज के पास में डाल सकते हैं

Q. 2 क्या चाय नाश्ते की दुकान से हम अच्छी कमाई कर सकते हैं

Ans – जी हां बिल्कुल चाय नाश्ते की दुकान वाले लोग बहुत पैसे कमाते हैं अगर आपके दुकान एक अच्छी लोकेशन पर होगी तो

Q. 3 क्या इस प्रकार के बिजनेस से हमें loss भी हो सकता है

Ans – इस प्रकार की बिजनेस में loss होने के चांस बहुत कम होता है और अगर होता भी है तो बहुत कम loss होता है

4 thoughts on “Best Idea For Lower Ivestment 15 से 20 हजार Invest, और 50,000 कमाई”

Leave a comment