Business For Women – गांव में महिलाएं कर सकती है घर पर यह काम

Business For Women – के इस शानदार आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Business For Women के बारे में, जिसे महिलाएं घर पर रहकर आसानी से कर सकती हैं। वो भी अपने गांव में। शहरों में तो वैसे भी काफी जॉब और काम महिलाओं को मिल जाता है लेकिन गांव की महिलाओं के लिए काफी मुश्किल होता है कि वह कहीं पर काम पर जाए।

तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा Business Idea देंगे जो आप अपने घर पर रहकर भी कर सकती हैं या फिर आप कहीं गांव में दुकान लेकर के भी कर सकती हैं। आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा वह भी कम लागत में

तो आप अपने घर के काम के साथ-साथ इस बिजनेस को भी कर सकती है। तो चलिए हम इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि आपको यह बिजनेस कैसे करना है इसमें कितनी लागत आएगी और आपको इसमें कितना मुनाफा होगा।

Business For Women
Business For Women

वैसे भी आजकल के टाइम में महिलाएं पुरुषों से कहां कम है हर एक फील्ड में महिलाएं पुरुषों को टक्कर दे रही है चाहे खेल का मैदान हो या फिर बिजनेस, महिलाएं हर जगह आज कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और करना भी चाहिए उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने का पूरा हक है

तो आज इस आर्टिकल में भी हम एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिससे महिलाएं आसानी से कर सकती है और अपना खर्चा खुद चला सकती है वैसे कोई बिजनेस है जो महिलाएं आराम से कर सकती है

लेकिन हम यहां पर जिस बिजनेस के बारे में बात करेंगे वह पुरुष भी कर सकते हैं महिलाएं भी कर सकती है लेकिन इस बिजनेस को अगर महिलाएं करती है तो वहां पर कस्टमर ज्यादा आएंगे क्योंकि यह बिजनेस महिलाओं का ही है

यह भी पढ़ें – आज ही लगाएं यह दुकान होगी 40 से 25000 महीने की कमाई

Table of Contents

Business For Women Cosmetic shop

हम यहां पर बात कर रहे हैं Cosmetic Shop के बारे में, यानी कि जहां पर महिलाओं से रिलेटेड सामान मिलता हो। जिस सामान को महिलाएं यूज करती है उसे Cosmetic  product कहा जाता है। तो आप इस बिजनेस को अपने गांव में शुरू कर सकते हैं।

Cosmetic shop
Cosmetic shop

क्योंकि गांव की महिलाएं को जब भी ऐसे सामान की जरूरत होती है तो वह या तो किसी के साथ शहर से मंगवाती है या फिर उन्हें खुद शहर जाकर के सामान लाना पड़ता है। तो ऐसे में अगर उनको गांव में Cosmetic ka सामान उपलब्ध हो जाए तो यह उनके लिए काफी अच्छी सुविधा होगी और आप की दुकान भी अच्छी चलने लग जाएगी।

Cosmetic Store कहां पर लगाएं

अगर आप गांव में रहती हैं तो आप कॉस्मेटिक स्टोर अपने घर से ही शुरु कर सकती हैं। या फिर आप अपने घर के आस-पास कोई दुकान भी किराए पर ले सकती हैं।

क्योंकि गांव में हर कोई एक दूसरे को जानता है हर किसी को एक दूसरे के घरों के बारे में पता होता है तो अगर आप घर में भी यह सामान रखना शुरु कर देती हैं तो भी गांव की महिलाओं को इसके बारे में पता चल जाएगा और वह आपके घर से ही सामान खरीद लेगी। इससे आपको भी बेनिफिट होगा कि आप घर पर रहकर अपने रोजमर्रा के काम को भी कर सकती है और साथ में अपनी दुकान भी चला लेंगी।

यह भी पढ़ें – ईमेल पढ़ कर पैसे कैसे कमाए

Cosmetic store kaise lagaye

Cosmetic store लगाने के लिए आपको कॉस्मेटिक का सामान खरीदना पड़ेगा। जो कि महिलाएं अक्सर काम में लेती है cream, powder, bindi, chudiyan, bangels, nail polish, hair oil, women cloths, perfume, sunscreen product, mekeup product, fency product और भी कई हजारों प्रकार के समान होते हैं जो आपको अपनी दुकान में उपलब्ध कराने होंगे।

यहां पर कुछ घरेलू चीजें भी अपनी दुकान में ऐड कर सकती हैं जिन्हें औरतें आराम से खरीद सकें, जैसे कि घर में सफाई करने के लिए झाड़ू, वाईपर, बाल्टी, फ्लोर क्लीनर, ब्रश, क्लीनर ऐसे बहुत सारे सामान जो घरों में यूज होते हैं जो किचन में यूज होते हैं वह भी थोड़ा-थोड़ा आप अपनी दुकान पर ऐड कर सकते हैं

क्योंकि महिलाओं को इस प्रकार के प्रोडक्ट खरीदना काफी अच्छा लगता है तो जब भी आपके पास ऐसे सामान देखेंगे तो अवश्य ही कुछ ना कुछ खरीदेगी

Cosmetic store kaise lagaye
Cosmetic store kaise lagaye

इसके साथ आप महिलाओं के कपड़े और फुटवेयर का सामान भी अपनी दुकान पर रख सकती हैं। साथ ही अगर आपको सिलाई करना आता है तो सोने पर सुहागा होगा। क्योंकि लेडीस आपसे ही कपड़ा खरीद करके आपसे ही कपड़े सिलवा लेंगी तो आपको कपड़े में भी बेनिफिट मिल जाएगा ऊपर से सिलाई का भी आप पैसा कमा लेंगे। तो अगर आपको सिलाई का नॉलेज है तो यह आपके लिए एक अच्छा काम होगा।

यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Cosmetic Shop मैं कितना खर्चा आता है

अब अगर हम खर्चे की बात करें तो कॉस्मेटिक दुकान पर आप अपने हिसाब से कितना भी खर्चा लगा सकते हैं। अगर आप गांव में एक नई दुकान की शुरुआत कर रहे हैं तो अगर आप शुरुआत में कम सामान से शुरुआत करते हैं तो आप एक या दो लाख से भी शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आप थोड़ी अच्छी शुरुआत करना चाहती हैं तो यहां पर आप 4 से 5 लाख रुपए से भी शुरुआत कर सकते हैं। तो यहां आपके ऊपर डिफेंड करता  है कि आप कितने रुपए इन्वेस्ट करते हैं।

Cosmetic Shop में कमाई कितनी होगी

अब अगर हम कमाई की बात करें तो यहां पर कमाई भी कोई फिक्स नहीं है क्योंकि अगर आप साथ में सिलाई का काम करते हैं तो आप रोज के 200 से 300 रुपए सिर्फ सिलाई से भी कमा सकते हैं दुकान से जो होगा वह अलग होगा

अगर आप सिलाई का काम नहीं करते हैं तो भी आप दुकान से गांव में रहकर रोज के 400 से ₹500 आराम से कमा सकते हैं और यह अलग-अलग जगह के हिसाब से अलग अलग होता है। कहीं पर यह दुकान अच्छी चलती है तो इससे ज्यादा भी हो सकता है। लेकिन फिर भी मिनिमम आप इतना तो कमा ही सकते हैं। क्योंकि कॉस्मेटिक मटेरियल में मार्जन काफी अच्छा मिलता है।

यह भी पढ़ें – 15 से 20000 इन्वेस्ट करके महीने के 40000 कैसे कमाए

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप एक नई कॉस्मेटिक दुकान की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले कॉस्मेटिक डीलर से संपर्क करना पड़ेगा जो आपको वाजिब रेट में यह सामान दे सके। आपको यह ध्यान देना होगा कि इस प्रकार का सामान होलसेल रेट में काफी कम रेट में मिलता है।

तो आपको जहां से बहुत कम रेट में समान मिले उस डीलर से संपर्क करें। और सामान सेल करते वक्त आपको यह ध्यान देना है कि आपको उधार सामान सोच समझ कर देना होगा। क्योंकि आज के समय में उधार का पैसा इतना आसानी से नहीं मिल पाता है। ज्यादा उधार देने से आप लॉस में जा सकते हैं

महिलाएं अगर घर पर रहकर या गांव में रहकर बिजनेस करना चाहती है तो यह एक शानदार बिजनेस आईडिया है इसे फॉलो करके आप अच्छे खासे पैसे मंथली कमा सकती हैं।

इसके अलावा अगर आप और भी कोई business idea के बारे में जानना चाहती है तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करके वहां पर ढेर सारी पोस्ट की हुई है उन्हें पढ़ सकते हैं। हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आपकी कोई राय है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें हमारे आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Q. 1 क्या गांव में एक सिंगल औरत यह बिजनेस कर सकती है ?

Ans. हां गांव में सिंगल औरत इस बिजनेस को आराम से कर सकती है

Q. 2 कॉस्मेटिक स्टोर में कितना खर्चा आता है ?

Ans. इसके बारे में पूरी जानकारी मैंने आर्टिकल में दी है| फिर भी आपके ऊपर है आप फर्नीचर बगैरा बनवाते हैं तो ज्यादा खर्चा भी आ सकता है अगर आप कम खर्चे में दुकान शुरू करना चाहते हैं तो वह भी पॉसिबल है

1 thought on “Business For Women – गांव में महिलाएं कर सकती है घर पर यह काम”

Leave a comment