यह दुकान लगाएं और कमाए महीने के 40 से 50 हजार – Business idea

business idea – दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए एक बार फिर एक बहुत ही शानदार business idea लेकर के आए हैं इस business idea में आपको थोड़ी सी ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत होगी। लेकिन यह आपका long-term चलने वाला बिजनेस होगा। और यहां पर आपकी कमाई भी काफी शानदार होने वाली है।

यहां पर लोगों को एक अच्छा इज्जत वाला बिजनेस चाहिए होता है तो यह बिजनेस आपको एक अच्छी इज्जत देगा और साथ में एक अच्छी इनकम भी हर महीने आपको देगा। आजकल बहुत ज्यादा पढ़े लिखे लोग भी घर पर बैठे रहते हैं और नौकरी की तलाश करते है या फिर कोई अच्छे बिजनेस की तलाश करते हैं।

लोगों के पास पैसा होते हुए भी उनको एक अच्छा business नहीं मिल पाता है जिसको वह आसानी से कर सके। तो आप हमारे आर्टिकल पढ़कर के नए नए बिजनेस आइडिया के बारे में जान सकते हैं और अपनी रुचि अपने फील्ड के हिसाब से उस बिजनेस को कर सके हैं। और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

जरूरी नहीं है कि हम किसी आर्टिकल में जिस भी बिजनेस की बात करते हैं वह सब ही आप करें। आप अपने हिसाब से किसी बिजनेस को सेलेक्ट कर सकते हैं। हम internat पर या मार्केट में रिसर्च करके अलग-अलग बिजनेस पर आर्टिकल लिखते हैं. ताकि हर किसी के हिसाब से हम बिजनेस के बारे में बता सके.

Business idea
How to start a business

तो आप अपने हिसाब से यहां पर एक बिजनेस सिलेक्ट कर सकते हैं। और उसमें मेहनत करके आगे बढ़ सकते हैं। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता अगर आपको किसी काम में रुचि है तो आप उस काम में लगातार मेहनत कीजिए आप उसमें अच्छे सफल हो पाएंगे। और यह जरूरी नहीं है कि हर आदमी हर बिजनेस में सफल हो।

तो अगर आप भी किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में है आपके पास पैसे हैं लेकिन आपके पास कोई business idea नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। हम एक बहुत शानदार बिजनेस आइडिया आपके लिए लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताता हूं कि आप किस प्रकार से एक शानदार बिजनेस शुरू करके एक शानदार कमाई हर महीने कर सकते हैं

यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट में सफल कैसे हो

Business idea – Hardware shop

इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अभी मैं खुद यह बिजनेस करता हूं. यानी कि मेरी खुद की एक हार्डवेयर की शॉप है और आप यहां पर जो फोटो देख रहे हैं यह मेरे खुद की दुकान की फोटो है

मैं यहां से अच्छे खासे पैसे भी कमाता हूं। और दुकान में बैठे बैठे यह ब्लॉग भी लिख रहा हूं। तो इसी के आधार पर मैं आपको यहां पर अच्छी खासी जानकारी दे सकता हूं कि आप किस प्रकार से एक हार्डवेयर शॉप खोल सकते हैं। और किस प्रकार से इसमें सक्सेस हो सकते हैं और किन-किन बातों का आपको यहां पर ध्यान रखना है।

hardware shop
hardware shop

क्योंकि जो आदमी जिस काम में होता है उसको उसके बारे में अच्छी खासी नॉलेज होती है। यहां पर मैं बात कर रहा हूं हार्डवेयर शॉप की, हार्डवेयर शॉप में दोस्तों फर्नीचर रिलेटेड आइटम आपको रखना होता है

जिस प्रकार से फर्नीचर में हैंडल, एलड्रॉप, स्क्रु, कर्टन सॉकेट, हाइड्रोलिक पंप, जैसे अनेकों प्रोडक्ट होते हैं जो हार्डवेयर की लाइन में आते हैं। वह आपको रखने होते हैं यानी कि जो प्रोडक्ट फर्नीचर के काम में यूज होते हैं उनकी दुकान।

अगर आपको इन चीजों के बारे में जानकारी है तो आप यह काम शुरू कर सकते हैं नहीं तो आप किसी हार्डवेयर शॉप पर 6 महीने 12 महीने काम कर करके इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। क्योंकि बिना जानकारी के आप इस फिल्ड में सक्सेस नहीं हो पाएंगे।

क्योंकि हार्डवेयर में बहुत तरह के प्रोडक्ट होते हैं उन सब के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। सबके नाम भी आपको मालूम होनी चाहिए। और यहां पर साइज का भी काफी मैटर होता है तो वह भी आप धीरे-धीरे सीख सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आप हार्डवेयर के बारे में नॉलेज इकट्ठा करें उसके बाद इस फील्ड में उतरे

यह भी पढ़ें – ad देखकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

हार्डवेयर शॉप कैसे शुरू करें How to start hardware shop

अब बात आती है कि हमें हार्डवेयर दुकान की किस प्रकार से शुरुआत करनी चाहिए। सबसे पहले अगर आप एक शहर में रहते हैं तो आपको वहां पर एक अच्छी लोकेशन पर दुकान लेनी हैं। यानी कि जो दुकान रोङ पर हो और लोगों का आना जाना ज्यादा हो। क्योंकि अगर आप साइड में कहीं पर दुकान ले लेंगे तो लोगों की नजर में नहीं आएगी।

इसलिए आपको मेन रोड पर एक दुकान किराए पर लेनी हैं। अगर आपकी खुद की दुकान है तो और भी अच्छी बात है आपको किराया नहीं लगेगा। दुकान लेने के बाद आपको उसके अंदर एक अच्छा सा फर्नीचर लगाना होगा

जहां पर आप प्रोडक्ट को रख सके। और साथ ही आपको एक डिस्प्ले भी लगाना है जिसके ऊपर आप हार्डवेयर प्रोडक्ट को डिस्प्ले कर सके। जिससे लोग आसानी से उनको देख सके उसके बाद आपको किसी बड़े होलसेल से हार्डवेयर का सामान खरीदना है।

How to start a hardware shop
How to start a hardware shop

बड़ा होलसेलर आपको बड़े शहरों में आसानी से मिल जाएगा। और जैसे ही आप दुकान शुरू करेंगे आपको शुरुआत में कहीं पर जा करके माल खरीदना पड़ेगा। उसके बाद फिर हार्डवेयर के एजेंट खुद अपने पास आ आएंगे और आपको माल के बारे में पूरी जानकारी देंगे और आपको दुकान बैठे-बैठे ही प्रोडक्ट वहीं पर मिल जाएगा।

फिर आपको इधर उधर घूमने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको शुरुआत में थोड़े थोड़े माल से शुरुआत करनी है बाद में आपको पता चल जाएगा कि मार्केट में कौन सा माल ज्यादा चलता है कौन सा कम उस हिसाब से आप माल को बढ़ा सकते हैं वह कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – ईमेल पढ़कर पैसे कैसे कमाए

हार्डवेयर शॉप में कितना खर्चा लगता है

अब बात आती है खर्चे की, कि हमें एक हार्डवेयर शॉप को शुरू करने में कितना खर्चा लगता है। जो हार्डवेयर की दुकान में खर्चे की कोई सीमा नहीं है फिर भी आप कम से कम 5 लाख रूपय लगा करके इस दुकान को शुरू कर सकते हैं।

5 लाख में आपको एक अच्छी शुरुआत मिल सकती है। उसे आगे तो आप पर है आप यहां पर कितना भी रुपया लगा कर शुरूआत कर सकते हैं।

क्योंकि हार्डवेयर में कई प्रीमियम प्रोडक्ट आते हैं जो काफी ज्यादा महंगे आते हैं। और सस्ते प्रोडक्ट भी आते हैं। तो आप यहां पर कितना भी खर्चा अपनी ओर से लगा सकते हैं और यहां पर कमाई भी काफी अच्छी होगी।

Hardware shop में कमाई कितनी होती है

अब हम बात करते हैं इनकम की, कि हार्डवेयर की दुकान में इनकम कितनी होती है तो यहां पर आपको मैं बता दूं अपने एक्सपीरियंस के बेस पर, की हार्डवेयर की शॉप में आपको अच्छा खासा परसेंटेज मुनाफा मिल जाता है।

यहां पर आपको 30% से लेकर के 70% तक मार्जन हार्डवेयर के प्रोडक्ट में मिलता है। सभी प्रोडक्ट का अलग-अलग प्राइस होता है और सभी का अलग-अलग  मुनाफा भी होता है।

कुल मिलाकर के अगर आपकी दुकान अगर अच्छी चलती है तो आपको यहां पर अच्छी इनकम भी होगी। अगर आप महीने का कम से कम 2 लाख का भी हार्डवेयर सेल कर देते हैं

तो आपको यहां पर कम से कम 50 हजार का मार्जन आसानी से मिल जाएगा। और अगर आपकी दुकान एक अच्छे मार्केट में है तो इतनी सेल आपकी हार्डवेयर की शॉप पर आसानी से हो ही जाएगी।

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें

किन बातों का रखें ध्यान

हार्डवेयर की दुकान में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जिसके कारण आप लॉस होने से बच जाएंगे। हार्डवेयर की दुकान में सबसे पहले आप जब शुरुआत करेंगे तो आपके पास ऐसे कस्टमर जरूर आएंगे तो आपसे उधार समान मांगेंगे।

Business idea

क्योंकि वह जो पहले से दुकानें होती है वहां पर काफी उधार करके बैठ जाते हैं फिर उनको टाइम पर पेमेंट नहीं देते हैं तो वह उनकी दुकान पर नहीं जाते हैं फिर वह तलाश करते हैं किसी नई दुकान की, जहां से यह माल ले सके।

तो आपको यह विशेष ध्यान रखना है कि अगर आप नई शुरुआत कर रहे हैं तो आप उधार किसी को बिल्कुल भी ना दें। आपको सिर्फ और सिर्फ केस में काम करना है और कम मार्जिन में आपको काम करना है।

क्योंकि अगर आप कम मुनाफे के साथ काम करेंगे तो बाकी दुकान वालों से सस्ता सामान बेचेंगे। तो ग्राहक अपने आप आपके पास चले आएंगे। लेकिन आप अगर उधार दे देंगे तो वह पैसा आपको फिर नहीं मिलेगा और आप लॉस में चले जाएंगे। यह बातें मैं आपको अपने एक्सपीरियंस के तौर पर बता रहा हूं।

तो दोस्तों यह था आज का business idea आप इस बिजनेस को करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और जैसे जैसे आप इस बिजनेस में आगे बढ़ेंगे। वैसे वैसे आपको जानकारी मिलती जाएगी और आप ओर भी कई  प्रकार के प्रोडक्ट अपने शॉप में ऐड कर सकते हैं जिनकी मार्केट में मांग होती है।

उम्मीद करते हैं आपको यह सब समझ में आ गया है और हमारा आर्टिकल भी पसंद आया होगा। आपकी कोई राय हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। हमारे आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें – 20 से 30000 इन्वेस्ट करके कमाए महीने के 40000 रुपए

FAQs

Q. 1 हार्डवेयर की दुकान लगाने में हमें कम से कम कितने रुपए इन्वेस्ट करने पड़ते हैं

Ans. जैसा कि मैंने पोस्ट में बताया है कि आप यहां पर मिनिमम ₹500000 से शुरुआत कर सकते हैं

Q. 2 क्या हम हार्डवेयर की दुकान किसी गांव में लगा सकते हैं

Ans. इस चीज को आप खुद को surve करना पड़ेगा कि आपका गांव कितना बड़ा है और इस प्रकार का प्रोडक्ट आपके गांव में बिक सकता है या नहीं

3 thoughts on “यह दुकान लगाएं और कमाए महीने के 40 से 50 हजार – Business idea”

Leave a comment