Business ideas – दोस्तों हम अपनी इस वेबसाइट पर ऐसे बहुत सारे छोटे बड़े Business ideas, बिजनेस करने के तरीके आपके लिए लेकर आते रहते हैं। क्योंकि दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कुछ करना तो चाहते हैं लेकिन उनको ऐसा कोई Business ideas नहीं मिल पाता है जिसको वह कर सके।
हालांकि उनके दिमाग में ऐसे आईडिया आते हैं लेकिन उनको कोई प्रोत्साहित नहीं कर पाता, जिसके कारण वह किसी काम को कर नहीं पाते हैं। हालांकि कई लोग करते भी हैं लेकिन जो लोग नहीं कर पाते हैं या फिर कोई बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए हमने यह वेबसाइट बनाई है। यहां पर हम यह छोटे बड़े Business ideas इस वेबसाइट पर देते रहते हैं।
तो अगर आप भी कोई छोटा मोटा बिजनेस या व्यवसाय कुछ भी करना चाहते हैं ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं ऑफलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के साथ जुड़ सकते हैं। हम यहां पर ढेर सारे आर्टिकल आपके लिए उपलब्ध कराते रहते हैं।
आज के इस आर्टिकल में भी हम एक बहुत ही शानदार बिजनेस करने का तरीका लेकर आए हैं जिससे शुरू करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जो अभी काफी अच्छा चलता है और आने वाले दिनों में भी इसका काफी अच्छा स्कोप देखने को मिलेगा। क्योंकि हमें ऐसा ही बिजनेस करना चाहिए जिस की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा हो
Business ideas –
Mobile accessories
यहां इस आर्टिकल में हम बात करेंगे mobile accessories बिजनेस के बारे में क्योंकि आज कल की दुनिया में आप देख सकते हैं कि मोबाइल के बिना कोई भी इंसान नहीं रहता है चाहे बच्चा हो बढ़ा हो बुड्ढा हो औरत हो कोई भी हो हर किसी के पास मोबाइल फोन होना जरूरी है और हर किसी के पास मोबाइल फोन होता ही है यहां तक कि किसी किसी के पास तो दो दो-तीन दिन मोबाइल होते हैं। तो मोबाइल के साथ उनकी accessories की भी काफी मांग होती है।
यह भी पढ़ें फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Mobile accessories क्या होती है
मोबाइल एसेसरीज उसे कहते हैं जो चीज मोबाइल में काम में ली जाती है जो मोबाइल की फैसिलिटी और सिक्योरिटी को बढ़ाते हैं उसी को मोबाइल एसेसरीज कहते हैं। आइए कुछ कॉमन mobile accessories के बारे में बात करते हैं।
Phone case/covers – मोबाइल एसेसरीज में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है मोबाइल के कवर। आपने देखा होगा कि लोग कैसा भी मोबाइल लेते हैं तो उसके ऊपर कवर जरूर लगाते हैं मोबाइल का कवर मोबाइल की प्रोडक्शन के लिए जरूरी होता है यह कवर मोबाइल dents, scratches, और accidents से बचाते हैं।
Screen protecrtors – दूसरे नंबर पर हम बात करेंगे मोबाइल प्रोटेक्शन के बारे में यानी कि मोबाइल के स्क्रीन गार्ड के बारे में। हम कोई भी मोबाइल लेते हैं तो उसके ऊपर एक कांच का स्क्रीन गार्ड जरूर लगवाते है जिससे कि हमारा मोबाइल कहीं पर गिर जाए तो उसकी मैंने स्क्रीन होती है जो डिस्प्ले होता है उसको कोई हानि ना हो।
Power banks – मोबाइल एसेसरीज में पावर बैंक भी रख सकते हैं क्योंकि इसकी अभी काफी ज्यादा चलन है हम अपना मोबाइल हर वक्त अपने साथ में रखते हैं चाहे हम कहीं ट्रैवल पर भी जा रहे होते हैं तो भी मोबाइल साथ में चाहिए होता है। ऐसे में चार्जिंग के लिए पावर बैंक काफी काम में आता है और इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड होती है।
यह भी पढ़ें शुरू करें बिजनेस की कमाई
Earphone headphone – मोबाइल एसेसरीज में एयर फोन हेडफोन का भी नंबर आता है। लोगों को इस चीज की आजकल काफी ज्यादा शौक होती है और यह कई प्रकार की वैरायटी में आते हैं।
पहले वायर के साथ ईयर फोन आते थे आजकल वायर लैस आने लग गए हैं। तो इसमें भी कई प्रकार के प्रोडक्ट आते हैं जो आप अपनी दुकान पर रख सकते हैं और मार्केट में उनकी काफी ज्यादा डिमांड होती है।
Portable speakers – म्यूजिक सुनने का लोगों को काफी ज्यादा शौक होता है। तो आजकल मोबाइल एसेसरीज की दुकानों पर आपको पोर्टेबल स्पीकर भी मिल जाएंगे। जिन्हें आप मोबाइल की मदद से ब्लूटूथ से बजा सकते हैं और इसमें भी की प्रकार की वैरायटी मिलती है। और काफी ज्यादा मार्जन भी ऐसे आइटम में मिलता है।
Chargers & cables – मोबाइल फोन अगर हम रखते हैं तो उसका charger भी हमें रखना ही पड़ेगा। मोबाइल से ज्यादा उसका charger होता है। दिन में कई बार हमें चार्जर की जरूरत पड़ती है और थोड़े थोड़े टाइम बाद चार्जर में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम होती रहती है
ज्यादातर जो केबल होती है वह खराब हो जाती है तो हमें दूसरी खरीदनी पड़ती है तो यह भी आप mobile accessories की शॉप पर उपलब्ध करा सकते हैं काफी अच्छा आपको इसमें मार्जन भी मिलेगा।
Car mounts – यह एससीरीज भी काफी अच्छी होती है और मार्केट में काफी डिमांड भी है। कार माउंट्स हमारे फोर व्हीलर में यूज होता है जिसकी मदद से हम हैंड्स फ्री अपने डिवाइस को यूज कर सकते हैं। कॉलिंग कर सकते हैं। और उसको चार्ज भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें पैसे से पैसा कैसे कमाए
Selfie sticks & tripod – इस मोबाइल accessories का चलन मार्केट में कितना है इसके बारे में बताने की साइट जरूरत नहीं है। क्योंकि आपने देखा होगा कि आजकल हर कोई इंसान instagram पर youtube पर या facebook पर reels बनाता है। वीडियो बनाता है। तो उसके लिए Selfie sticks किया tripod की जरूरत पड़ती है तो यह काफी अच्छी मोबाइल एसेसरीज है जिसे आप अपने दुकान पर रख सकते हैं काफी ज्यादा इसकी सेलिंग होने वाली है।
Camera lenses – मोबाइल लेंस का भी चलन आजकल काफी लोगों में देखने को मिलता है। यह एक ऐसा लेंस होता है जिसके मोबाइल के कैमरे के साथ अटैच करके हम दूर की फोटो को नजदीक ला करके कैप्चर कर कर सकते हैं। और फोटो को जूम इन, जूम आउट करने में भी यूज कर सकते हैं।
तो दोस्तो जहां पर यह कुछ mobile accessories के उदाहरण मैंने आपको दिए हैं जो आप अपने दुकान में रख सकते हैं। इसके अलावा भी कई डेकोरेशन के सामान भी आते हैं जिनको हम मोबाइल के साथ यूज करते हैं यानी कि ऐसे कई mobile accessories प्रोडक्ट हैं जो आप अपने दुकान पर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें मोबाइल से ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए
लागत और कमाई
अब अगर हम बात करें कि mobile accessories की दुकान लगाने में हमें कितनी लागत आ सकती है। तो यहां पर इस प्रकार की दुकान डालने में आप को लगभग 2 लाख रुपए का इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
अगर आप दुकान में फर्नीचर वगैरह थोड़ा बहुत करवाते हैं तो उसका भी खर्चा आपको आ सकता है। तो यहां पर ज्यादा इन्वेस्ट आपको नहीं करना है। और कमाई की बात करें तो इस प्रकार के प्रोडक्ट्स में काफी ज्यादा मार्जिन मिलता है
तो आप यहां पर एक अंदाजे के मुताबिक महीना के लगभग 25 से ₹30000 आराम से इस प्रकार की दुकान से कमा सकते हैं। अगर आपकी दुकान एक अच्छी लोकेशन पर है तो
इसके अलावा आप मार्केट रिसर्च करके भी देख सकते हैं कि आपके मार्केट में किस प्रकार के प्रोडक्ट की चलन ज्यादा है। किस प्रकार के प्रोडक्ट की मार्केट में मांग ज्यादा है। उसे आप अपनी दुकान में और ऐड कर सकते हैं। और अपनी दुकान को और ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से चला सकते हैं।
I hope आपको यह आर्टिकल पसंद जरूर आया होगा। आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर जरूर करें। आपकी कोई राय हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारे आर्टिकल को इतना पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
FAQs
Ans. इसके बारे में आपको अपनी नजदीकी बैंक में जाकर के संपर्क करना पड़ेगा
Ans. इस बिजनेस के लिए कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती आप तो काम आना चाहिए बस