Mr. Indian Hacker Income – 1 दिन की कमाई 1 लाख से भी ज्यादा

Mr. Indian Hacker Income – हेलो भाई स्वागत है आपका एक और फ्रेश आर्टिकल में यहां पर हम बात करेंगे Mr. indian hacker के बारे में और मैं आपको बताऊंगा कुछ ऐसा उनके बारे में जिसे सुनकर आप खुद यकीन नहीं करेंगे.

दोस्तों अगर कोई इंसान नौकरी करता है तो उसको महीने का 30, 40 हजार 50 हजार रूपय मिलते हैं तो वह खुश होता है कि हमें काफी अच्छा पेमेंट मिलता है और इस पेमेंट को हम लोग भी अच्छा ही मानते हैं।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Mr. Indian Hacker Income के बारे में, आपने बहुत सारे आर्टिकल पढ़े होंगे इसके बारे में, लेकिन मैं आपको सच्चाई से रूबरू करूंगा और आपको बताऊंगा कि वह 1 दिन में यूट्यूब से इतने रुपए कमा लेते हैं जितना एक बड़े से बड़ा गवर्नमेंट ऑफिसर भी नहीं कमा पाता है

Mr. Indian Hacker Income

लेकिन यूट्यूब से लोग इतना रुपए कमाते हैं कि हम सोच भी नहीं सकते। अगर आपका चैनल यूट्यूब पर अच्छी तरीके से ग्रो हो जाता है अच्छे खासे आपके सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप यूट्यूब से काफी अच्छे रुपए कमा सकते हैं। काफी अच्छे मतलब बहुत अच्छे रुपए कमा सकते हैं। तो चलिए इसी से रिलेटेड आज हम इस टॉपिक पर बात करते हैं

यह भी पढ़ें – मिस्टर इंडियन हैकर बायोग्राफी

Mr indian hacker kon hai (मिस्टर इंडियन हैकर कौन है)

मिस्टर इंडियन हैकर एक एक्सपेरिमेंट यूट्यूब चैनल है जहां पर एक्सपेरिमेंट के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। उनका खुद का नाम दिलराज सिंह रावत है जो इस चैनल के मालिक हैं और उनके पास 10 से 12 लोग भी काम करते हैं जो हमें उनके वीडियो के अंदर नजर आते हैं जो उनके वीडियो को बनाने में उनकी मदद करते हैं और काफी मस्ती के साथ यह लोग वीडियो बनाते हैं जो कि लोगों को एक्सपेरिमेंट के साथ-साथ एंटरटेन भी करता है।

Mr Indian hacker एक्सपेरिमेंट कैटेगरी में यूट्यूब पर पहले नंबर का चैनल है। जहां इनके चैनल पर इस वक्त 32 मिलीयन सब्सक्राइबर्स से ज्यादा हो चुके हैं।

Dilraj sing rawat ke bare me ( दिलराज सिंह रावत के बारे में)

बात करें दिलराज सिंह रावत के बारे में तो दिलराज सिंह रावत का जन्म 8 जनवरी 1996 को राजस्थान के अजमेर में हुआ था और इस वक्त उनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर की ही एक पब्लिक स्कूल से की, उसके बाद इन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर से कॉलेज पूरा किया।

पढ़ाई के वक्त भी इनका मन साइंस की चीजों में ज्यादा लगता था। यह केमिकल को इधर-उधर मिलना उनके साथ छेड़छाड़ करना मशीनों के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करना इनको शुरू से ही पसंद था। इसलिए इन्होंने एक एक्सपेरिमेंट चैनल बनाया यूट्यूब पर। और आज यह इस चैनल से करोड़ों रुपए कमाते हैं दिलराज सिंह रावत के पिता खेती का काम करते हैं और इनकी शादी 2019 में हो चुकी है।

Dilraj sing rawat chennals ( मिस्टर इंडियन हैकर के यूट्यूब चैनल )

Mr indian hacker income

बात करें मिस्टर इंडियन हैकर के यूट्यूब चैनल के बारे में तो इनके यूट्यूब पर टोटल पांच चैनल है। जिनमें मेन चैनल इनका मिस्टर इंडियन हैकर ही है। इसके अलावा इनका एक शॉर्ट चैनल है एक ब्लॉगिंग चैनल है, एक mr. टाइटेनियम नाम का चैनल है और एक दिलराज सिंह नाम से चैनल है जिन पर यह कभी कभार ही वीडियो अपलोड करते हैं. और रेगुलरली यह मिस्टर इंडियन हैकर चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं.

इनकी फैन फॉलोइंग इतनी अच्छी है कि यह जब भी वीडियो अपलोड करते हैं तो कुछ ही घंटे बाद इनके वीडियो पर मिलियंस व्यू आ जाते हैं। इतने ज्यादा व्यू आने के कारण यह यूट्यूब पर काफी अच्छे पैसे भी कमाते हैं।

यह भी पढ़ें – सौरव जोशी बायोग्राफी

Mr indian hacker income ( मिस्टर इंडियन हैकर की कमाई )

मिस्टर इंडियन हैकर यूट्यूब चैनल पर इस वक्त करीबन 6 अरब व्यू कंपलीट हो चुके हैं तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्होंने आज तक कितने रुपए कमाए होंगे। क्योंकि एक्सपेरिमेंट कैटेगरी में पेमेंट भी अच्छा खासा मिलता है।

तो एक वेबसाइट के मुताबिक अगर बात करें तो मिस्टर इंडियन हैकर हर रोज 1 लाख रूपय यूट्यूब से कमा लेते हैं। यानी कि उनकी मंथली इनकम 30 से 50 लाख रुपए है।

वैसे यूट्यूब पर और भी कई एक्सपेरिमेंट चैनल हैं लेकिन सबसे ज्यादा अर्निंग करने वाला चैनल मिस्टर इंडियन हैकर ही है और भारत में यह चैनल एक्सपेरिमेंट कैटेगरी में नंबर वन पर चल रहा है इस वक्त नंबर 2 की बात करें तो नंबर 2 पर crazy xyz यूट्यूब चैनल है जिसको अमित शर्मा चलाते हैं।

सिर्फ पैसों की बात नहीं बल्कि दिलराज सिंह रावत का ऑफिस भी काफी बड़ा है। इन्होंने अपनी एक वीडियो में भी बताया था कि उन्होंने अपने ऑफिस पर लगभग 5 करोड रुपए खर्च किए हैं। क्योंकि उन्होंने एक बड़ा खेत लिया था और उस खेत के अंदर इन्होंने काफी बड़ा ऑफिस भी बनाया है।

Mr indian hacker income

इसके साथ ही मिस्टर इंडियन हैकर के पास कई बड़ी-बड़ी और महंगी महंगी गाड़ियां भी है। इन्होंने हाल ही में एक स्पोर्ट कर भी खरीदी है जिसकी कीमत करीबन 80 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज़, ऑडी और टाटा सफारी जैसी और भी कई महंगी महंगी गाड़ियां है।

यह अपने यूट्यूब चैनल पर कई गाड़ियों को तोड़ डालते हैं जिसमें बाइक, कार, बस, ट्रक शामिल हैं जिनको वह तोडकर वीडियो बनाते हैं और भी कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट वीडियो यह बनाते हैं जिनको लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

एक्सपेरिमेंट कैटेगरी में लोग सबसे ज्यादा इन्हीं के वीडियो को पसंद करते हैं। क्योंकि उनकी ज्यादातर वीडियो साइंस रिलेटेड होती हैं इसलिए लोगों को वह वीडियो ज्यादा पसंद आते। आज के दौर में मिस्टर इंडियन हैकर एक ब्रांड बन चुका है वह कहीं पर भी जाते हैं उनके फैन उनके सब्सक्राइबर उनको वहां पर मिल जाते हैं और उनको काफी ज्यादा प्रेम करते हैं.

मिस्टर इंडियन हैकर दिल के भी काफी अच्छे हैं वह अपने हर दोस्त हर फ्रेंड से मिलते हैं और वे कभी भी पैसों का घमंड नहीं करते हैं इसीलिए उनका नाम भी उनको सूट करता है दिलराज, क्योंकि वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

तो दोस्तों मिस्टर इंडियन हैकर के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और आप का भी अगर एक यूट्यूब चैनल है तो आपकी मंथली इनकम कितनी है यूट्यूब से हमें कमेंट करके जरूर बताना आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

यह भी पढ़ें – crazy xyz बायोग्राफी इन हिंदी

FAQs

Q. 1 मिस्टर इंडियन हैकर की एज क्या है

Ans. मिस्टर इंडियन हैकर की एज इस वक्त करीबन 27 साल है

Q. 2 मिस्टर इंडियन हैकर की शादी कब हुई थी

Ans. मिस्टर इंडियन हैकर की शादी 2019 में हुई थी

Q. 3 मिस्टर इंडियन हैकर ने अपना चैनल कब बनाया था

Ans. मिस्टर इंडियन हैकर ने अपना चैनल 21 जून 2012 को बनाया था

1 thought on “Mr. Indian Hacker Income – 1 दिन की कमाई 1 लाख से भी ज्यादा”

Leave a comment