Sourav Joshi Biographi In Hindi – सौरव जोशी जीवन परिचय

Sourav Joshi Biographi – दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जिस यूट्यूबर के बारे में बात करेंगे शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो इस यूट्यूबर के बारे में नहीं जानता। जी हां दोस्तों सौरव जोशी एक बहोत फेमस यूट्यूबर हैं और आज इंडिया का बच्चा-बच्चा इन्हे जानता है।

सौरव जोशी के वीडियो बनाने की एक खासियत यह है कि यह हर रोज एक वीडियो अपलोड कर देते हैं और कुछ ही घंटे बाद उनका वीडियो मिलियंस व्यू क्रॉस कर जाता है। तो लोगों को यह जानने की काफी उत्सुकता है कि इतने व्यू आते हैं तो यह यूट्यूब से कितने रुपए कमाते होंगे। तो हम आपको यहां पर बताएंगे सौरव जोशी की इनकम, इनका परिवार और इनके बारे में काफी कुछ बातें। तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को

Sourav joshi biographi सौरव जोशी जीवन परिचय

Sourav joshi vlogs एक बहुत ही फेमस भारतीय यूट्यूबर है इनका यूट्यूब पर ब्लॉग चैनल है। जहां पर यह अपनी दैनिक दिनचर्या के वीडियो अपलोड करते हैं। और इनका व्लॉग चैनल भारत का नंबर वन व्लॉग चैनल है।

Sourav Joshi Biographi
Sourav Joshi Biographi

हर रोज सुबह 8:00 बजते ही सौरव जोशी का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जाता है और यही खास बात लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। क्योंकि यह कभी भी दिन मिस नहीं करते हैं हर रोज उनका एक वीडियो यूट्यूब पर आ जाता है। और बड़े-बड़े फिल्म स्टार भी इनके वीडियो को देखना पसंद करते हैं और यह बड़े-बड़े फिल्म स्टार से भी कई बार मिल चुके हैं। और आज की डेट में यह लाखों रुपए महीने की कमाई करते हैं। आगे हम आपको बताएंगे कि इनकी महीने की इनकम कितनी है।

Sourav joshi family सौरव जोशी का परिवार

जैसा कि आप सब लोग वीडियो में देखते हैं सौरव जोशी के परिवार ने उनके मम्मी, पापा, चाचा, चाची दो चचेरे भाई और एक इनका सगा भाई है। जो हमें हर रोज वीडियो में नजर आते हैं।

उनके पिता का नाम हरिंदर जोशी है मम्मी का नाम हेमा जोशी है इनके सगे भाई का नाम साहिल जोशी है। और पीयूष जोशी और कुणाली इनके चचेरे भाई हैं।

इनके परिवार में एक डॉगी भी है जिसका नाम ओरियो है और यह उसको भी वीडियो में कई दफा दिखाते हैं। इनका सगा भाई साहिल जोशी भी यूट्यूबर है और वह भी ब्लॉगिंग के वीडियो अपलोड करता है।

लेकिन वह सौरव जोशी की तरह हर रोज वीडियो अपलोड नहीं करता है। वह कई दिनों बाद वीडियो अपलोड करता है।

यह भी पढ़ें – भारत के टॉप 10 युटयुबर्स

Sourav joshi ka janm सौरव जोशी का जन्म

सौरव जोशी का जन्म 8 सितंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा के सोमेश्वर में हुआ था 2023 में इनकी उम्र 23 वर्ष है। सौरव जोशी के जन्म के बाद इनका परिवार उत्तराखंड से हरियाणा शिफ्ट हो गया और यहीं पर इनका बचपन बीता और यहीं पर इन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की

Sourav Joshi Biographi in hindi
Sourav Joshi Biographi

Sourav joshi education

सौरव जोशी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के ही एक सरकारी स्कूल में की उसके बाद वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज में चले गए जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) की डिग्री हासिल की इसीलिए सौरव जोशी एक आर्टिस्ट भी है और उन्होंने अपने यूट्यूब कैरियर की शुरुआत एक आर्ट चैनल से ही की है।

Sourav joshi youtube chennals

सौरव जोशी को पेंटिंग बनाने का काफी शौक है इसलिए उन्होंने अपना कैरियर एक आर्ट चैनल से की थी। जहां पर यह पेंटिंग बनाते थे और यह चैनल इनका अभी भी है। इस पर यह अभी फिलहाल वीडियो अपलोड नहीं करते हैं।

इस चैनल का नाम है sourav  joshi arts सौरव जोशी आर्ट्स जिसके ऊपर इस वक्त 679 वीडियो अपलोड हो चुके हैं और 4.37 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं।

उसके बाद उन्होंने लॉकडाउन में घर पर बैठे-बैठे सोचा कि कुछ अलग वीडियो बनाया जाए। तब इन्होंने अपने दिनचर्या के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने शुरू कर दिए यानी की अपने लाइफ़स्टाइल ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया और यह चैनल इनका देखते ही देखते काफी अच्छा ग्रोथ कर गया, और तब से यह इस चैनल पर लगातार वीडियो अपलोड कर रहे हैं

Sourav Joshi vlogs

इस वक्त SOurav joshi vlogs चैनल पर 22 मिलीयन प्लस सब्सक्राइब और हो चुके हैं। और 1400 वीडियो अपलोड हो चुके हैं। सौरव जोशी ने अपने भाई पीयूष जोशी का भी एक गेमिंग चैनल बना दिया है। जिसका नाम है piyush joshi gaming पीयूष जोशी गेमिंग जिस पर पीयूष जोशी गेमिंग वीडियो अपलोड करता है और इस चैनल पर भी इनके 4.85 मिलियन सब्सक्राइबर और 247 वीडियो अपलोड हो चुके हैं।

इसके अलावा इनके और भी एक-दो छोटे-बड़े चैनल है जहां पर यह शॉर्ट वीडियो वगैरह कभी-कभी अपलोड करते हैं लेकिन मैन चैनल इनके यही है।

यह भी पढ़ें – Crazy xyz बायोग्राफी

Sourav joshi networth सौरव जोशी की कमाई

अब दोस्तों आते हैं मेन टॉपिक पर जहां लोगों को यह जानने की काफी ज्यादा उत्सुकता है कि सौरव जोशी की कमाई कितनी है। क्योंकि उनके वीडियो पर 1, 2 घंटे बाद ही मिलियंस व्यू आ जाते हैं।

तो एक वेबसाइट है जहां पर आप किसी भी यूट्यूबर की अरनिंग के बारे में काफी हद तक अंदाजा लगा सकते हैं। क्योंकि किसी भी यूट्यूबर की अरनिंग फिक्स नहीं होती है।

तो इस प्रकार से आप वहां पर एक अंदाजा लगा सकते हैं व्यू के हिसाब से कि किसी यूट्यूबर की इनकम कितनी है। तो उस वेबसाइट के मुताबिक सौरव जोशी की मंथली इनकम कम से कम 50 लाख रुपए है। सिर्फ यूट्यूब से

यह भी पढ़ें – यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

Sourav joshi car calection सौरव जोशी कार कलेक्शन

सौरव जोशी ने जब यूट्यूब पर वीडियो बनाने शुरू किए थे तब इनके पास एक हीरो हौंडा की एचएफ डीलक्स बाइक थी जिस पर यह वीडियो बनाया करते थे लेकिन इन्होंने बहुत जल्दी यूट्यूब पर ग्रोथ किया पैसे कमाए और उसके बाद इन्होंने डायरेक्ट फोर व्हीलर गाड़ी खरीदी वह थी टोयोटा की इनोवा,

उसके बाद उन्होंने खरीदी थी फॉर्च्यूनर उसके बाद उन्होंने खरीदी महिंद्रा थार अब यह इनोवा गाड़ी को बेच चुके हैं। अभी उनके पास फिलहाल फॉर्च्यूनर और महिंद्रा थार है।

sourav joshi cars

तो guys आप भी अपनी मेहनत के दम पर किसी एक स्किल पर अगर पेशेंस के साथ काम करते हैं तो सक्सेस हो सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। हमारे आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

यह भी पढ़ें – मिस्टर इंडियन हैकर बायोग्राफी

FAQs

Q. 1 क्या sourav joshi भारत के पहले नंबर यूट्यूबर है ?

Ans. Vlog कैटेगरी में सौरभ जोशी भारत के पहले नंबर यूट्यूबर है

Q. 2 सौरभ जोशी की एज क्या है

Ans. सौरभ जोशी की एज इस वक्त करीबन 23 वर्ष है

Q. 3 सौरव जोशी की जाति क्या है

Ans. सौरव जोशी की जाति हिंदू है और वह ब्राह्मण समाज से आते हैं

3 thoughts on “Sourav Joshi Biographi In Hindi – सौरव जोशी जीवन परिचय”

Leave a comment