दोस्तों कहते हैं ना मेहनत करके इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भारत की एक युटुबर Sourav Joshi ने जिन्होंने कुछ ही सालों में वह मुकाम हासिल कर लिया है जो लोग अपनी पूरी लाइफ में नहीं कर पाते हैं
अभी इस युटुबर की उम्र मात्र 24 वर्ष ही है। लेकिन आज इसके पास करोड़ों रुपए है और यह यूट्यूब से महीने के करोड़ों रुपए कमाता है तो आईअ बात करते हैं हम इस यूट्यूबर के बारे में और बताते हैं इस यूट्यूबर की कुछ खास जर्नी के बारे में
कौन है यह यूट्यूबर
हम यहां पर बात कर रहे हैं भारत के नंबर वन ब्लॉगर सौरव जोशी Sourav Joshi के बारे में जिनका वीडियो हर रोज सुबह 8 बजते ही यूट्यूब पर अपलोड हो जाता है और लोग इनकी वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इनका वीडियो लाइफ़स्टाइल ब्लॉग होता है फिर भी लोग इनको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ ही घंटे बाद इसके वीडियो पर मिलियन व्यू आ जाते हैं। इनका हर एक वीडियो 4 से 5 मिलियन आराम से चलता है।
Sourav Joshi के बारे में
सौरव जोशी भारत के नंबर वन ब्लॉगर हैं इनका जन्म 8 सितंबर 2000 को उत्तराखंड के हल्द्वानी के सोमेश्वर में हुआ था जन्म के कुछ ही समय बाद इनका परिवार हरियाणा में रहने के लिए आ गया था
सौरव जोशी के पिताजी P.O.P. का काम करते थे और वह इस काम के सिलसिले में ही यहां पर रहने के लिए आए थे। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी हरियाणा से ही पूरी की थी उसके बाद इन्होंने पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज से (BFA) बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की इसी कारण सौरव जोशी एक बहुत अच्छे आर्टिस्ट भी है
इन्होंने व्लॉग चैनल शुरू करने से पहले ड्राइंग का चैनल बनाया था जहां पर यह ड्राइंग बनाया करते थे। और यह काफी अच्छी ड्राइंग बनाते थे जैसे कि किसी अभिनेता क्रिकेटर जैसे बहुत सारी पेंटिंग्स इन्होंने यूट्यूब पर भी अपलोड की है आप उनके चैनल Sourav Joshi arts पर जाकर के भी वह ड्राइंग के वीडियो देख सकते हैं।
सौरभ जोशी की जर्नी
अगर आप सौरव जोशी के वीडियो शुरू से देख रहे हैं तो आपको यह पता होगा कि सौरव जोशी जब 2019 में वीडियो बनाते थे तब इनके पास एक Hf deluxe बाइक थी जो कि एक आम आदमी के पास आज होती है और यह इसी बाइक पर इधर-उधर घूमते थे और ब्लॉक के वीडियो बनाते थे
और आज Sourav Joshi के पास तीन तीन गाड़ियां है। और इस वक्त इनका एक मकान भी बन रहा है जो इन्होंने खुद अपने पैसों से जमीन खरीद के बनवा रहे हैं इस मकान में भी वह काफी रुपए खर्च करने वाले हैं साथ ही यह एक स्पोर्ट्स कार लेने की भी सोच रहे हैं तो इन्होंने तीन-चार साल में ही इतने रुपए कमा लिए हैं। यह सब यूट्यूब और इनकी मेहनत का ही नतीजा है।
Sourav Joshi के वीडियो
सौरभ जोशी फैमिली ब्लॉक बनाते हैं और वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ नजर आते हैं और अपनी मां का काफी कहना मानते हैं। सौरव जोशी के पिता जी का नाम हरिंदर जोशी तथा मम्मी का नाम है हेमा जोशी है।
यह अपनी मम्मी-पापा चाचा-चाची और इनके दो चाचा के लड़के पीयूष जोशी और कुनाली और इनका एक सगा भाई है साहिल जोशी इनके साथ रहते हैं और इनका एक डॉगी भी है जिसका नाम ओरियो है जो की अक्सर हमें वीडियो में नजर आता है।
इनका वीडियो 8 मिनट से 12 मिनट तक के होते हैं और लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं सबसे ज्यादा कमाल की बात यह है कि यह हर रोज एक वीडियो अपलोड करते हैं। हर रोज ब्लॉग का वीडियो अपलोड करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है फिर भी यह जब से शुरू हुए हैं तब से लेकर आज तक हर रोज एक वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
यह पहले आठ वाले चैनल पर वीडियो बनाते थे जहां पर यह कोई पेंटिंग करते थे उसका वीडियो अपलोड करते थे लेकिन जब लोग डाउन हुआ तब यह कहीं बाहर नहीं जा पाते थे इसलिए इन्होंने फरवरी 2019 में यह लोग वाला चैनल शुरू किया था और इनके चैनल पर काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला
लोगों ने इनके चैनल को काफी ज्यादा पसंद भी किया और आज 2023 तक इनके चैनल पर 22 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
सौरव जोशी की अर्निंग
सौरव जोशी का हर एक वीडियो 4 से 5 मिलियन तक पहुंच जाता है तो इस चीज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह यूट्यूब से कितना ज्यादा रुपए कमाते होंगे। इनके पास शुरुआत में एक मोटरसाइकिल थी और कहीं पर जाने के लिए भी इनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे।
इनके पिताजी पीओपी का काम करके मजदूरी करते थे और यह घर पर पेंटिंग बनाकर के बेचते थे जहां से इनको थोड़े बहुत पैसे मिल जाया करते थे। और आज यह दुबई, लंदन जैसे देशों में हवाई जहाज से ट्रिप करते हैं।
और इनके पास इनोवा गाड़ी है महिंद्रा की थार है और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है। और हाल ही में यह एक स्पोर्ट कार लेने के बारे में भी सोच रहे हैं तो इन्होंने यूट्यूब से इतना रुपया कमा लिया है कि आज यह कुछ भी खरीद सकते हैं और कहीं पर भी ट्रेवल कर सकते हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक सौरव जोशी की मंथली इनकम 50 लाख से 70 लाख रुपए हैं।
Sourav Joshi इतने फेमस हो चुके हैं कि इन्होंने अपने भाई पीयूष जोशी का एक गेमिंग चैनल बनाया था जिस पर बिना वीडियो अपलोड किया ही लाखों सब्सक्राइबर हो चुके थे और एक ही वीडियो अपलोड करते ही उसे पर मिलियनस व्यू आ गए
और उसका मोनेटाइजेशन भी ऑन हो गया और इधर एक आम आदमी को चैनल को ग्रो करने में कई साल लग जाते हैं। तब भी उसके 1000 सब्सक्राइबर भी कंप्लीट नहीं होते हैं तो यह होती है यूट्यूब की ताकत
सौरव जोशी को एक आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर भी इनके वीडियो को पसंद करते हैं यह कई बार कॉमेडियन भारती से भी मिल चुके हैं यह उनके घर भी जाकर के आ चुके हैं और भारती भी इनके वीडियो को काफी ज्यादा पसंद करती हैं और यह हाल ही में डांस इंडिया डांस के सेट पर भी गए जहां पर यह रेमो डिसूजा और नोरा फतेही से भी मिल कर आए हैं।
सौरव जोशी संदीप माहेश्वरी के शो में भी जाकर के आ चुके हैं और कई बड़े-बड़े यूट्यूबर से भी इनका मिलना होता रहता है तो यह सब कुछ इन्होंने कुछ ही साल में अचीवमेंट कर लिया है
यह सब नतीजा उनकी मेहनत का है इन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है तब जाकर के आज यह यहां पर है लोग 5 से 10 वीडियो बनाते हैं और हार मान लेते हैं इन्होंने जब से शुरू किया है तब से लेकर आज तक एक भी दिन मिस नहीं किया है कि उसे दिन इनका वीडियो नहीं आया। हर रोज यह यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर देते हैं तो उनकी मेहनत भी काफी कमाल की है।
दोस्तों आप सौरव जोशी के बारे में क्या कहना चाहते हैं नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें। ऐसे ही आर्टिकल और पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें – मिस्टर इंडियन हैकर की कमाई जानकर चौक जाएंगे
Ans. सौरव जोशी उत्तराखंड के रहने वाले हैं
Ans. सौरव जोशी के पास इस वक्त दो गाड़ियां है एक है महिंद्रा थार और दूसरी है टोयोटा फॉर्च्यूनर
Ans. सौरव जोशी भारत के सबसे बड़े vloger हैं