आज इस आर्टिकल में हम लोगों की यह कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं कि “यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं” Youtube Paisa Kab Deta Hai कई लोगों को यूट्यूब पर कई तरह के भ्रम में डाला जाता है कि आप ऐसे वीडियो बनाएंगे तो आपका monetization on नहीं होगा।
आपको इतने सब्सक्राइबर्स चाहिए आपको इतने घंटे का वॉच टाइम चाहिए आपको शॉर्ट वीडियो पर मोनेटाइजेशन नहीं मिलेगा वगैरा-वगैरा।
लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको क्लीयरली बताएंगे कि आपको Youtube Paisa Kab Deta Hai लेकिन इससे पहले यूट्यूब को लेकर थोड़ी सी जानकारी में आपके साथ साझा करना चाहता हूं जिसे पढ़कर जरूर ही आपको यूट्यूब के बारे में नॉलेज बढ़ेगा और आपको मजा भी आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को
सबसे पहले आपको यह जानकर हैरानी होगी कि youtube पर पूरी दुनिया से हर महीने 250 करोड़ यूजर आते हैं। जो यूट्यूब का लगातार यूज करते हैं और यूट्यूब यूजर में किसी देश की बात करें तो भारत पहले नंबर पर है जो यूट्यूब को सबसे ज्यादा यूज करता है।
तो ऐसे में हमारे पास एक अपॉर्चुनिटी है कि हम यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर के यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि यूट्यूब पर काफी तादाद में लोग एक्टिव रहते हैं और यह संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब पर जो सबसे बड़ा चैनल है वह भारत का ही है जिसका नाम है t-series, T – सीरीज सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है। जिस पर करीबन 25 करोड़ सब्सक्राइबर होने वाले हैं और यहां पर टी सीरीज की कमाई के बाद करें तो हर महीने ₹10 करोड़ टी सीरीज यूट्यूब से कमा लेता है।
Youtube Paisa Kab Deta Hai
- पहले अपना एक Youtube chennal बनाएं
- Youtube chennal को Grow कैसे करें
- Youtube chennal से पैसे कब और कैसे मिलते हैं
- Youtube 1000 ऊपर कितने रुपए देता है
- 1000 Subscriber पर कितने रुपए मिलते हैं
- Youtube से पहला पेमेंट कब आता है
- Youtube कब पैसा नहीं देता है
- Youtube में फ्री में कंटेंट कहां से लाएं
पहले अपना एक Youtube chennal बनाएं
अगर आपको यूट्यूब पर पैसा कमाना है तो जाहिर सी बात है कि हमें यूट्यूब पर अपना एक अकाउंट खोलना पड़ेगा यानी कि यूट्यूब पर अपना एक चैनल क्रिएट करना प
ड़ेगा। उस पर फिर हमें लगातार वीडियो या शॉर्ट वीडियो अपलोड करना है किसी एक टॉपिक पर।
यूट्यूब पर चैनल बनाना कोई हार्ड बात नहीं है यहां पर आप आसानी से चैनल बना सकते हैं इसके लिए आपके पास कोई योग्यता की जरूरत नहीं है सिर्फ आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए।
Youtube chennal को Grow कैसे करें
अब चैनल बनाने के बाद में बात आती है कि अब हम अपने चैनल को ग्रो कैसे करें ? यानी कि अपने चैनल को आगे कैसे बढ़ाए ? तो यहां पर आपको सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का ध्यान रखना है तो वह है टॉपिक, आपको एक ऐसा टॉपिक सेलेक्ट करना है जिस पर आप लगातार वीडियो बना सकें और जिसमें आपकी रुचि हो। क्योंकि बिना रुचि के कोई भी काम अच्छा नहीं होता है
आप किसी को देख करके कोई भी काम अच्छे से नहीं कर सकते आपको वही काम करना है जिसमें आप मास्टर हो जिसको आप अच्छे से कर सको। और उसी टॉपिक पर आपको लगातार वीडियो बनाना है फिर 1 साल के अंदर आपको यहां पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का बस स्टैंड कंप्लीट करना है
अगर आप के वीडियो अच्छे होंगे तो इस टाइम में यह क्राइटेरिया पूरा करना कोई मुश्किल बात नहीं है। अगर आपके 1000 सब्सक्राइब और और 4000 घंटे का वॉच टाइम 1 साल में पूरा हो जाता है तो आपको गूगल ऐडसेंस पर अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए अप्रूवल भेजना पड़ता है।
अगर आपके चैनल में सब कुछ सही रहा तो आपको यूट्यूब पर एडसेंस की तरफ से अप्रूवल मिल जाएगा फिर आप के वीडियो पर एड्स आने लगेंगे और उन्ही एड्स से आपकी अर्निंग भी शुरू हो जाएगी।
Youtube chennal से पैसे कब और कैसे मिलते हैं
यूट्यूब आपको आपके वीडियो पर जो ऐड शो होते हैं उसी हिसाब से आपको पैसा देता है। अगर आप के वीडियो पर इंडिया से ज्यादा व्यू आते हैं तो आपको लगभग 4,5 हजार व्यू पर $1 मिलेगा वहीं अगर फॉरेन कंट्री से आपके वीडियो पर व्यू आते हैं तो वहां से आपको ज्यादा अर्निंग होगी।
जो भी कमाई आपकी होगी वह सीधे आपके ऐडसेंस अकाउंट में महीने की 21 तारीख को ट्रांसफर कर दी जाएगी यहां पर आपको कम से कम $100 होने जरूरी है कम से कम $100 होते ही आपके ऐडसेंस अकाउंट में वह पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
और वहां से सीधा आपके बैंक अकाउंट में भी वह अपने आप आ जाएंगे इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। तो यहां पर सीधी सी बात है आपके चैनल पर जितने ज्यादा व्यू आएंगे जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे उतने ज्यादा पैसे आप ऐडसेंस है कमा पाएंगे।
यह भी पढ़ें – Gromo app से पैसे कैसे कमाए
Youtube 1000 ऊपर कितने रुपए देता है
Youtube Paisa Kab Deta Haiमैं यह बहुत से लोगों का सवाल रहता है कि यूट्यूब पर 1 हजार व्यू पर कितना पैसा मिलता है। तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको यहां पर बता दूं कि यूट्यूब 1 हजार व्यू पर ज्यादा पैसा नहीं देता है और यहां पर फिर बात आती है ऐड कि, जितने ज्यादा ऐड आप की वीडियो पर शो होंगे और कंट्री का भी यहां पर महत्वपूर्ण रोल रहता है
अगर भारत में आपकी वीडियो पर ऐड आ रहे हैं तो आपको कम अर्निंग होगी वहीं अगर विदेश में आपका वीडियो चल रहा है वहां पर ऐड शो हो रहे हैं तो आपको वहां पर ज्यादा अर्निंग होगी। लेकिन यहां पर 1000 के ऊपर कोई ज्यादा पैसा आपको नहीं मिलने वाला है।
1000 Subscriber पर कितने रुपए मिलते हैं
Youtube Paisa Kab Deta Hai यह कन्फ्यूजन भी लोगों के दिमाग में रहता है कि जब हमारे 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाएंगे तो यूट्यूब हमें कितना पैसा देगा। तो आपको बता दूं कि यूट्यूब 1000 सब्सक्राइबर पर आपको कुछ भी नहीं देने वाला है
आपके 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे होते हैं तो आप मोनेटाइजेशन के योग्य हो जाते हैं आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर मोनेटाइजेशन का अप्रूवल आपको मिल जाता है तब आप यहां से थोड़ा थोड़ा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – आज ही लगाएं यह दुकान होगी शानदार कमाई
Youtube से पहला पेमेंट कब आता है
यूट्यूब से पहला पेमेंट तब आता है जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का बॉस टाइम पूरा होने के बाद आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है और आपकी ऐडसेंस अकाउंट में $100 कंप्लीट हो जाते हैं
क्योंकि $100 से कम यहां पर एडसेंस आपके अकाउंट में पैसे नहीं भेजेगा। तो जैसे ही आपके अकाउंट में $100 पूरे हो जाते हैं तो महीने के लास्ट में 21 तारीख से लेकर के 25 तारीख के बीच में आपके बैंक अकाउंट में ऐडसेंस पैसा ट्रांसफर कर देता है।
Youtube कब पैसा नहीं देता है
लोग यूट्यूब पर जब काम करने आते हैं तो उनके साथ बहुत बार यह प्रॉब्लम होती है कि उनका मोनेटाइजेशन ऑन नहीं होता है और यूट्यूब उनको पैसे नहीं देता है। तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि आपको ऐसी क्या गलती नहीं करनी है जिसके कारण आपका monetization on ना हो और आपको यूट्यूब पर पैसे ना मिले।
तो आपको यह चीज ध्यान रखना है शुरुआत में कि आपको यूट्यूब पर कोई भी ऐसा वीडियो नहीं डालना है जो किसी और का हो यानी की कॉपीराइट वीडियो आपको यहां पर बिल्कुल भी नहीं डालना है कॉर्पोरेट वीडियो, कॉर्पोरेट फोटो या कॉर्पोरेट म्यूजिक कुछ भी आपको यहां पर दूसरों का यूज़ नहीं करना है सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट ही आपको यहां पर काम में लेना है।
यह भी पढ़ें – पानीपुरी का बिजनेस कैसे करें
Youtube में फ्री में कंटेंट कहां से लाएं
अब लोगों के मन में यह सवाल आ जाता है कि हम फ्री के कंटेंट यूट्यूब पर कहां से लाएं। यानी कि यूट्यूब पर फ्री म्यूजिक, फ्री वीडियो, फ्री फोटो हम कहां से डाउनलोड करें? कहां से लाए? तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि वीडियो तो आपको खुद को बनाना ही है।
अगर आप उसके अंदर कोई फोटो या म्यूजिक अपलोड करना चाहते हैं तो आप फोटो के लिए pixabay, या pixellab ऐप जो कि free photo हमें प्रोवाइड करते हैं नो कॉपीराइट के वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। और music के लिए आप यूट्यूब के खुद की म्यूजिक गैलरी को यूज कर सकते हैं या फिर यूट्यूब पर no copyright sounds (ncs) चैनल पर जाकर के जो भी वहां पर म्यूजिक है उनको डाउनलोड करके आप अपने चैनल पर यूज कर सकते हैं वहां पर आपको कॉर्पोरेट नहीं आएगा।
यहां पर कुछ चीजें मैं और आपको बता देता हूं अगर आप इन रूल्स को फॉलो करते हैं तो आपका चैनल जल्दी से मोनेटाइज हो जाएगा आपको शुरुआत में यहां पर ऐसे वीडियो नहीं डालने हैं जिससे किसी को नुकसान हो जैसे कि कोई आग लगने वाले वीडियो या पानी में तैरने वाली वीडियो जिसको देखकर के लोग ऐसा करें और उनको कुछ नुकसान हो तो ऐसे वीडियो आपको अपने भी चैनल पर अपलोड नहीं करने हैं
और कोई आपत्तिजनक वीडियो भी आपको अपने चैनल पर अपलोड नहीं करने हैं उसे भी आपके मोनेटाइजेशन में प्रॉब्लम हो सकती है। तो आपको खास करके इन चीजों का ध्यान रखना है और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब के terms & condition को भी देख सकते हैं।
दोस्तों अगर आप की भी कंफ्यूजन थी कि Youtube Paisa Kab Deta Hai तो शायद इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी भी यह कंफ्यूजन दूर हो गई होगी। अगर आप यूट्यूब पर लगातार मेहनत करते हैं किसी एक टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आप यहां से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Google pe से पैसे कैसे कमाए
FAQ
Ans. यह आपके व्यू और एडक्लिक पर डिपेंड करता है कि आपको महीने के कितने रुपए मिलेंगे
Ans. आप यूट्यूब से आराम से ₹100000 महीने के कमा सकते हैं लोग इससे ज्यादा भी कमाते हैं
Ans. यूट्यूब ऐड वाली कंपनी से पैसे लेता है और उसका कुछ कमीशन अपने पास रख कर के कुछ हिस्सा हमें देता है