शुरू करें यह बिजनेस होगी अच्छी कमाई Business kaise suru kare

दोस्तों अगर आप भी सोच रहे हैं कि Business kaise suru kare तो यहां पर इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा एक छोटे से बिजनेस को आप किस प्रकार से गांव या शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं।

इसमें अगर आप काम सीखे हुए हैं तो आप इसको कहीं से भी आसानी के साथ आज भी शुरू कर सकते हैं अगर आपको यह काम नहीं आता है तो आप थोड़े टाइम कहीं पर काम करके इस काम को सीख लीजिए फिर आप इस बिजनेस को कहीं पर भी कर सकते हैं।

यह आपका हर वक्त चलने वाला बिजनेस होगा, यानी कि इसकी कोई सीजन नहीं होगी और आप इससे अच्छे खासे पैसे कमाएंगे। और आपको इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना है। तो ऐसा कौन सा तरीका है जिसके बारे में आज हम बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को

Hair salon

तो हम यहां पर बात कर रहे हैं Hair salon की दुकान के बारे में, यानी कि Hair salon का बिजनेस। आपने देखा होगा या कहीं पर सुना होगा कि इंडिया में एक ऐसा बारबर यानी कि नाई है जिसके पास कई ऑडी कार है यानि कि एक बारबर के पास कई ऑडी कार है

Business kaise suru kare
Business kaise suru kare

तो इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि नाई की दुकान में कमाई तो काफी ज्यादा होती है। और आप यह भी सोच कर के देख सकते हैं कि हम जब कटिंग करवाते हैं तो हमें वहां पर लगभग 50 से ₹100 कटिंग के देने पड़ते हैं और उसमें उस सलून वाले को कुछ भी लागत नहीं आती है। अगर आती भी है तो सिर्फ एक या दो रूपए। बस इतनी सी लागत में 50 से ₹100 कमा लेता है यानी की लागत बिल्कुल ना के बराबर और कमाई काफी अच्छी होती है।

Read also – पानीपुरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें

Hair saloon ka Business kaise suru kare

Hair saloon का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कोई पढ़े-लिखे की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप यह काम जानते हैं तो आप इस काम को आज से ही शुरु कर सकते हैं। अगर आप यह काम नहीं जानते हैं तो आप किसी बारबर की दुकान पर 6 महीने या 12 महीने तक काम करके इस काम को आसानी से सीख सकते हैं। और आप इस काम को फिर अपने लेवल पर शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इसको गांव या शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि शेविंग और हेयर कटिंग सबको करवानी होती है चाहे वह गांव में रहे या शहर में रहे, तो सबसे पहले आपको एक दुकान ढूंढनी है जो कि एक अच्छे लोकेशन पर हो और अच्छे माहौल में हो।

hair salon

फिर आपको उसमें थोड़ा बहुत फर्नीचर बनवा लेना है जिससे कि दुकान का लुक अच्छा हो जाए। उसके बाद आपको हेयर सलून से रिलेटेड कुछ सामान परचेस कर लेना है और आपकी दुकान बन करके तैयार हो चुकी है। अगर आपके पास कस्टमर ज्यादा आते हैं तो आप किसी बंदे को अपनी दुकान पर काम पर भी रख सकते हैं।

Read also – आज ही शुरू करें यह दुकान होगी महीने की 50 हजार की इनकम

अपनी दुकान को बनाए प्रोफेशनल

दोस्तों आज आप कहीं पर कटिंग करवाने या सेविंग करवाना जाते हैं तो नॉर्मल दुकानें आपने देखी है। लेकिन अगर आप दुकान डाल रहे हैं तो आप उसको थोड़ा बहुत प्रोफेशनल बनाएं यानी कि अपनी दुकान को थोड़ा अट्रैक्टिव बनाएं।

आप उसके अंदर कुछ एक्स्ट्रा सर्विस ऐड करें, जैसे कि हेयर मसाज उसके लिए कोई अच्छा सा हेयर ऑयल, हेयर मसाज करने के लिए कुछ मशीन भी आप रख सकते हैं जिससे की अच्छी तरीके से मसाज हो। इसके अलावा मैन बॉडी मसाज, फेशियल या दूल्हा मेकअप जैसी और सर्विसेज भी आप अपने हिसाब से अपनी दुकान पर ऐड कर सकते हैं।

how to start a salon shop

शादियों में बारबर की दुकान पर जब दूल्हा मेकअप के लिए कोई आए तो आप वहां से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। और आप घर पर जाकर के भी मेकअप का काम कर सकते हैं ।

Read also – मोबाइल पर ऐड देख करके कमाई कैसे करें

Hair salon mein kitne lagat aati hai

अब अगर हम बात करें कि हेयर सैलून की दुकान में हमें कितनी लागत आएगी तो एक अंदाज से आप समझ सकते हैं कि यहां पर लगभग ₹100000 से आप एक नॉर्मल दुकान की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं।

वह भी फर्नीचर का खर्चा होता है। तो आप पर फर्नीचर में इससे ज्यादा भी खर्चा कर सकते हैं और इससे कम भी खर्चा कर सकते हैं। लेकिन अमूमन नॉर्मली ₹100000 तो आपके लग ही जाएंगे। क्योंकि इसमें मिरर ग्लास भी आपको लगाने पड़ेंगे कस्टमर के बैठने के लिए चेयर भी आपको लानी पड़ेगी तो इतने रुपए तो आराम से लग ही जाते हैं।

Read alsoईमेल पढ़ करके पैसे कैसे कमाए

हेयर सैलून में कितनी कमाई होती है

अब अगर बात करें कि हेयर सलून में कमाई कितनी होती है तो इसमें आप अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। एक नॉर्मल हेयर कटिंग के लगभग ₹100 लगते हैं तो अगर आप दिन में सिर्फ 20 लोगों के हेयर कटिंग करते हैं तो भी आप यहां पर ₹2000 कमा सकते हैं

इस 2000 में आपको खर्चा आएगा सिर्फ ₹100, क्योंकि हेयर कटिंग में कोई भी खर्चा नहीं आता है। अगर सेविंग करवाते हैं तो नॉर्मल ₹50 सेविंग के लगते है अगर कोई बंदा हेयर कटिंग और सेविंग दोनों करवाकर तो उसके 150 रुपए के लगभग लगते हैं।

यह पैसे अलग-अलग जगह के हिसाब से कम ज्यादा भी होते हैं। तो हम मान सकते हैं कि आप रोज के 2 से ₹3000 हेयर सैलून की दुकान से कमा सकते हैं। आपके आसपास ऐसी कई हेयर सैलून की दुकान आपको मिल जाएंगी जहां पर आप कभी जाते हैं तो वहां पर लोगों की भीड़ रहती है। तो सुबह से शाम तक अगर यह काम चलता रहता है तो इससे अच्छी खासी कमाई आपको होती रहती हैं।

Hair salon business income

आजकल आपने देखा होगा कि बालों की कटिंग की कई प्रकार के नए-नए डिजाइन मार्केट में आए है जिसे लोग कटवाना पसंद करते हैं। कई प्रकार के डिजाइन अपने बालों में बनवाते हैं तो उस डिजाइन का भी एक्स्ट्रा चार्ज लगता है और उसमें काम भी ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। आजकल कई प्रकार की मशीन आती है जिससे वह काम आसानी से हो जाता है और कमाई भी अच्छी खासी होती है।

दोस्तों अगर आपके मन में भी ऐसा कोई बिजनेस करने की ख्वाहिश है तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं। क्योंकि इस बिजनेस में आपको इन्वेस्ट बहुत कम करना पड़ेगा और आप long-term तक यहां से पैसे कमा सकते हैं। और यह एक प्रोफेशनल बिजनेस है इसमें आप अच्छे खासे पैसे कमाएंगे और मार्केट में आपका नाम होगा।

इस प्रकार के छोटे-बड़े कई बिजनेस होते हैं जो आप गांव या शहर में रह करके आराम से कर सकते हैं। लेकिन लोग आजकल थोड़े बहुत पढ़ लिख लेते हैं तो वह नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। और खुद से कोई काम नहीं करते हैं।

लेकिन आपको यह जरूर समझ लेना चाहिए कि बिजनेस, बिजनेस होता है अगर आपका बिजनेस अच्छा चलता है तो उसके सामने कोई नौकरी नहीं टिक पाती है आप उससे काफी अच्छे रुपए कमा सकते हैं।

तो दोस्तों यही था आज का आर्टिकल जहां पर हमने एक छोटे से बिजनेस के बारे में बात की है। आपको अपने दिमाग से यह भ्रम निकाल देना चाहिए कि यह काम छोटा है या बड़ा है।

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है काम काम होता है। छोटे-छोटे काम से भी लोग करोड़पति बन जाते हैं तो आपको ऐसा कभी नहीं सोचना है। अगर आपको कोई काम करना है तो आप उसे मन लगाकर के शुरू कर दीजिए। आप उसमें जरूर सक्सेसफुल होंगे।

Read also – पैसे से पैसा कैसे कमाए

FAQs

Q. 1 एक हेयर सैलून की दुकान से हम कम से कम रोज कितने रुपए कमा सकते हैं ?

Ans. एक हेयर सैलून की दुकान से आप कम से कम रोज 800 से 1000 रुपए कमा सकते हैं

Q. 2 हेयर सैलून का काम हम कहां पर सीख सकते हैं ?

Ans. आप किसी हेयर सैलून की दुकान पर 6 महीने या 12 महीने काम करके यह काम आसानी से सीख सकते हैं

Q. 3 क्या इस प्रकार के बिजनेस के लिए गवर्नमेंट का कोई रूल होता है ?

Ans. जी नहीं ऐसा कोई रूल हमारे ध्यान में नहीं है और शायद हेयर सैलून की दुकान के लिए सरकार का कोई भी ट्रांसफॉरमेशन नहीं होता है

Leave a comment