खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें How To Start A Business in 2024

How To Start A Business – दोस्तों आज इस आर्टिकल में एक ऐसे व्यवसाय के बारे में हम बात करेंगे जो आप खुद शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इस व्यवसाय में आपको थोड़ा बहुत अनुभव होने की जरूरत है उसके बाद आप इसे शुरू कर सकते हैं और यह एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महीने चलने वाला है यानी इसकी कोई सीजन ऑफ सिजन नहीं होती है। यह हर वक्त चलता रहेगा और आपको मुनाफा देता रहेगा।

तो चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल को और आपको बताते हैं कि यह बिजनेस कौन सा है और किस प्रकार से आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। क्या क्या सामान आपको इसमें लगने वाला है वह कितना प्रॉफिट आपको इसमें होगा।

How to start a business

बाइक सर्विस सेंटर bike service center

दोस्तों आजकल के जमाने में सबसे ज्यादा vehicle टू व्हीलर है। हमारे इंडिया में सबसे ज्यादा टू व्हीलर ही आपको देखने को मिलेंगे। यह एक आम vehicle जो हर एक आदमी के पास मिल जाता है और अपनी जरूरत के काम को हम इससे आसानी से पूरा कर लेते हैं और इसके सर्विस सेंटर भी आपको काफी देखने को मिल जाएंगे।

bike service center

क्योंकि जिस चीज की डिमांड ज्यादा होती है वह चीज हमें प्रॉफिट देती है। तो आप समझ सकते हैं कि अगर बाइक मार्केट में ज्यादा है तो उनकी सर्विस भी करनी पड़ती है तो आप एक सर्विस सेंटर खोल करके यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं इससे आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा।

यह भी पढ़ें – पैसे से पैसा कैसे कमाए

बाइक सर्विस सेंटर कैसे लगाएं Bike service center kaise lagaye

बाइक सर्विस सेंटर लगाने के लिए आपको कोई खास योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है आपको 6 महीने से लेकर के 12 महीने तक का अनुभव होना चाहिए। यानी कि आप किसी के साथ काम करके बाइक सर्विसिंग का काम सीख सकते हैं।

या फिर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो अपने पार्टनर में किसी मिस्त्री को रख सकते हैं तो आप उसके साथ अपने बिजनेस के साथ साथ इस काम को भी सीख लेंगे। उसके बाद आपको एक दुकान ऐसी जगह पर लेनी है जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा हो।

इस बिजनेस की खास बात यह है कि आप इसे गांव में भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि मोटरसाइकिल आपको हर जगह मिल जाएगी तो उनकी सर्विस भी वहां पर करवानी पड़ती है। तो आप इस बिजनेस को गांव या शहर कहीं पर भी शुरुआत कर सकते हैं।

शुरू करते वक्त आप थोड़ा सा यह ध्यान रखें कि वहां पर ज्यादा सर्विस सेंटर ना हो क्योंकि अगर ज्यादा आसपास दुकानें होगी तो आपके पास ग्रह कमाएंगे।

यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट में सफल कैसे हो

बाइक सर्विस का काम कैसे शुरू करें How to start bike service center

अब अपने बाइक सर्विस सेंटर को शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ती है जो आपको शुरुआत में अपनी दुकान पर लाने पड़ेंगे। यहां पर मुख्य मुख्य सामान में आपको बता रहा हूं उसके अलावा आप खुद काम करेंगे तो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सामान लेना पड़ेगा।

आप शुरुआत में हवा भरने वाली एक मशीन एयर कंप्रेसर मशीन और आप स्क्रुड्राइवर, रिच पाना, प्लास, स्क्रू ड्राइवर, टॉमी जैसे छोटे बड़े ओजार भी आप को लाने पड़ेंगे इसके अलावा आपको सर्विसिंग के बाद गाड़ी को धोने के लिए वाटर पंप भी लाना पड़ेगा।

How to start bike service center

आप बाइक सर्विसिंग की दुकान जब स्टार्ट करेंगे तो आपको वहां पर कुछ बाइक पार्ट्स भी रखने हैं जो बाइक में काम आते हैं। क्योंकि जो बाइक सर्विस के लिए आते हैं उनमें अगर कोई पार्ट टूटा हुआ होगा तो आप उसको चेंज कर सकते हैं उसमें भी आपको कमाई होगी।

नहीं तो आपको पार्ट्स दूसरी दुकान से ला करके डालना पड़ेगा तो वहां पर आपको प्रॉफिट नहीं होगा। इसलिए आपको बाइक के पार्ट्स भी अपने पास रखने पड़ेंगे। जैसे की बाइक की मडगार्ड हो गई बाइक हैडलाइट, ब्रेक वायर, क्लच वायर, रेस वायर, बाइक के टायर, व्हील जैसे छोटे बड़े सामान आप अपने पास रख सकते हैं।

Bike service center mein kitne lagat aaegi

अब अगर हम बात करें कि बाइक सर्विस सेंटर डालने में हमें कितनी लागत आती है तो यह कोई फिक्स नहीं होता है। आप किस लेवल पर काम शुरू करते हैं। यह आप पर डिपेंड करता है।

अगर आप थोड़ा बहुत सामान लेकर आते हैं तो आप 1 लाख से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर आप टायर वगैरह बहुत ज्यादा पार्ट्स भी रखना शुरू करते हैं तो आपको लगभग 3 से 4 लाख का इन्वेस्ट इसमें करना पड़ेगा। तब आप एक अच्छा सर्विस सेंटर शुरू कर सकते हैं।

बाइक सर्विस सेंटर में कितनी कमाई होती है bike service center me kitna profit hota hai

अब हम बात करते हैं कि बाइक सर्विस सेंटर में हमें कितना प्रॉफिट होगा ? यानी कि वहां पर कमाई कितनी होने वाली है ? तो यहां पर काफी कमाई आप इस बिजनेस से कर सकते हैं।

अगर हम सिर्फ बाइक सर्विस की बात करें एक बाइक सर्विस करने के एक मिस्त्री लगभग ₹200 चार्ज करता है पार्ट्स वगैरह जो डालता है उसका मुनाफा अलग है। तो अगर आप रोज की 5 बाइक सर्विस करते हैं तो ₹200 के हिसाब से आपको 1 हजार रुपए सिर्फ बाइक सर्विस के मिल जाते हैं।

वहीं अगर आप बाइक सर्विस नहीं करते हैं सिर्फ आपके पास शाम तक 10 गाड़ी धोने का काम भी आता है तो भी एक गाड़ी धोने के लगभग 50 से ₹100 लगते हैं तो यहां पर भी आप 800 से 1000 रुपए सिर्फ गाड़ी धोने की कमा सकते हैं।

bike service me kitni kamai hai

वहीं अगर आप किसी बाइक में कोई पार्ट्स टूटा हुआ होता है या कोई पार्ट्स डलवाता है तो बाइक पार्ट्स में अच्छा प्रॉफिट मिलता है वहां पर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो इस हिसाब से आप यह कैलकुलेशन लगा सकते हैं कि आप बाइक सर्विस सेंटर से कितना रुपए कमा सकते हैं। यहां पर कमाई काफी अच्छी होती है।

यह भी पढ़ें – पानी पुरी का बिजनेस कैसे करें

बाइक सर्विस का काम कब ज्यादा चलता है

दोस्तों कई बिजनेस होते हैं जो सीजन के हिसाब से चलते हैं जब उनकी सिजन आती है तो लोग वहां से काफी अच्छा पैसा कमाते हैं। तो ऐसे में अगर हम बात करें कि बाइक सर्विस सेंटर में कमाई कब ज्यादा होती है तो यहां पर इसका जवाब है कि 12 महीने,

यानी कि इसकी कोई सीज़न नहीं है। आप हर वक्त इस बिजनेस से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि बाइक सर्विस कराने का कोई टाइम नहीं होता है। जब भी बाइक में कोई मिस्टेक होती है उस में टायर डलवाना होता है या कोई पार्ट टूट गया डलवाना होता है तो टाइम नहीं देखी जाती उसको उसी वक्त डलवाना पड़ता है। तो यह एक ऐसा बिजनेस है जो आपको चौबीसों घंटे प्रॉफिट देगा।

तो दोस्तों इस प्रकार के छोटे-छोटे बिजनेस होते हैं जिन्हें लोग करना कम ही पसंद करते हैं। जब कोई बंदा थोड़ा बहुत पढ़ लिख लेता है तो वह इस प्रकार के बिजनेस के बारे में सोचता भी नहीं है।

जबकि इस प्रकार के बिजनेस से आप इतने रुपए कमा सकते हैं जितने आप एक नौकरी से नहीं कमा पाते हैं। आप अपने आसपास भी देख लीजिए आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो इस प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसाय करते हैं और उनके पास काफी अच्छा पैसा होता है। प्रॉपर्टी होती है।

यह भी पढ़ें – आज ही लगाएं यह दुकान और कमाई महीने के 40 से ₹50000

तो आप भी अगर मन लगा कर के किसी एक बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आप वहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। हां आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आपको आखिर में काफी अच्छा मुनाफा मिलता है।

तो दोस्तों आपको हमारा यह business idea कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताना। हमारा आर्टिकल आपको प्रोत्साहित करता है कि किस प्रकार से आप छोटे से बिजनेस से अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

हमारी वेबसाइट पर आपको ऐसे ढेर सारे आर्टिकल मिल जाएंगे जो यह बताते हैं कि क्या आप किस प्रकार से बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। और कई प्रकार के business idea आपको वहां पर देखने को मिल जाएंगे तो आप उन्हें भी जा करके पढ़ सकते हैं। हमारे आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQs

Q. 1 Kya hum bike service ka kaam village me bhi kar sakte hai ?

Ans. Agar aakpe gaon me bike ki sankhya jyada hai to aap ese gaon me bhi kar sakte hai.

Q. 2 Bike service ka kaam hum kitne time me seekh sakte hai ?

Ans. Lagbhg aap 12 month me aap es kaam ko seekh sakte hai.

Q. 3 Bike secviceing me kitni kamae hoti hai ?

Ans. Yah aapke kaam par difend karta hai ki aap din me kitni bike service kar sakte hai

4 thoughts on “खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें How To Start A Business in 2024”

Leave a comment