Crazy xyz (Amit sharma) Biographi in hindi दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में आज हम यहां पर बात करेंगे भारत के एक बहुत ही फेमस यूट्यूबर Crazy xyz के बारे में, यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बहुत ही फेमस यूट्यूबर है. भारत में एक्सपेरिमेंट कैटेगरी में इनका चैनल सबसे ऊपर आता है।
तो आज इनकी बायोग्राफी आपको बताने वाले हैं। इनका नाम क्या है। इनके माता-पिता क्या करते हैं। यह कहां के रहने वाले हैं। इनका जन्म कब हुआ और यह मंथली कितने रुपए यूट्यूब से कम आते हैं। क्योंकि लोगों को इनकी कमाई को लेकर काफी डाउट है। लोग तरह-तरह के आइडिया इनकी कमाई को लेकर लगाते हैं तो आज हम आपको यहां पर एग्जैक्ट जानकारी देंगे कि इन की मंथली इनकम यूट्यूब पर कितनी है।
Crazy xyz कोन है
यहां पर सबसे पहले हम शुरू करते हैं कि Crazy xyz आखिर कौन है आपको बता दूं कि Crazy xyz 1 यूट्यूब चैनल का नाम है जहां पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट वीडियो अपलोड होते हैं और इस चैनल को होस्ट करने वाले का नाम है अमित शर्मा।
जैसा कि वह वीडियो शुरू होते ही उनका एक डायलॉग फेमस है हेलो गाइज मैं हूं अमित और आज हम करेंगे जो भी वीडियो बनाते हैं उसके बारे में फिर वह बताते है। तो यह डायलॉग भी उनका लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है।
बात करें इनके चैनल की तो यह Crazy xyz चैनल यूट्यूब पर एक्सपेरिमेंट कैटेगरी में इंडिया में दूसरे नंबर पर आता है। पहले नंबर पर आता है मिस्टर इंडियन हैकर का यूट्यूब चैनल और दूसरे नंबर पर आता है इनका चैनल Crazy xyz
इन्होंने अपने चैनल को लोग डाउन में काफी अच्छी रफ्तार दी थी जब कोरोना काल आया था तब इन्होंने लगभग डेढ़ साल तक हर रोज यहां पर एक्सपेरीमेंट वीडियो अपलोड किया था। और लोगों ने इन वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी किया था और इस वक्त इनके चैनल पर subscriber भी काफी तेजी से बढ़े थे
और आज जुलाई 2023 में इनके चैनल पर 27 मिलियन से ज्यादा subscriber हो चुके है। और अब तक यह अपने इस चैनल पर 12:00 सौ से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके हैं इन्होंने यह चैनल 10 सितंबर 2017 को बनाया था
यह भी पढ़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Crazy xyz (Amit sharma) Biographi in hindi
Crazy xyz youtube chennals
अगर बात करें इनके यूट्यूब पर चैनल की तो इनके यूट्यूब पर टोटल 4 चैनल हैं जो कुछ इस प्रकार से है।
1. Crazy xyz
इस चैनल पर इनके 27 मिलियन प्लस subscriber हैं और 1200 से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके हैं। और यही इनका मैन चैनल है।
इनका दूसरा चैनल है जिसका नाम है द इंडियन एनबॉक्सर जिसके ऊपर अभी लगभग 40 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इस चैनल पर 179 वीडियो अपलोड हो चुके हैं। इन्होंने इस चैनल की शुरुआत 1 दिसंबर 2016 को की थी जहां इन्होने एक टूटे हुऐ लकङी के बेट को प्लस्टिक की बोतल से चिपकाया था इस चैनल का नाम उस वक्त प्रयोग शाल था जीसे बाद में चेंज कर दिया गया।
3. Amit xyz
यह है इनका तीसरा चैनल जिसका नाम है Amit xyz इस पर अभी लगभग इनके 10.3 लाख सब्सक्राइबर हैं और इस चैनल पर इन्होंने अभी तक 58 वीडियो अपलोड किए हैं।
और यह है इनका चौथा चैनल जिसका नाम है Crazy xyz shorts इसके ऊपर यह शार्ट वीडियो अपलोड करते हैं। इस पर इनके 10 लाख सब्सक्राइब है। और अभी तक 41 वीडियो यहां पर अपलोड हुए हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से यह इनके चार यूट्यूब चैनल है और इन तीनों चैनल के subscriber को अगर हम मिला दें तो लगभग 3 करोड़ 40 लाख सब्सक्राइबर इनके टोटल होते हैं। जो की एक बहोत बङी संख्या है।
Crazy xyz Team
अमित शर्मा अपनी टीम के साथ एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाते हैं उनकी टीम में आज लगभग 8 से 10 बंदे इनके साथ काम करते हैं जो इनके फ्रेंड सर्कल से ही आते हैं और काफी मस्ती भी करते हैं जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें – भारत के टॉप 10 youtuber
Crazy xyz ( amit sharma ) ka janm
अमित शर्मा का जन्म 11 सितंबर सन 2000 को राजस्थान के अलवर के छोटे से कस्बे बनसुर में हुआ था इनका नाम अमित शर्मा है इनके माता-पिता दोनों ही टिचर है यह एक मध्यमवर्गीय फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं
इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अलवर के ही एक लोकल स्कूल से की थी उसके बाद 12वीं पढ़ने के बाद वह IIT collage roorkee kota चले गऐ। जहां से इन्होंने Metallurgical & Materials Engineering में B. Tech की डिग्री पूरी की।
इनको शुरू से ही इंजीनियरिंग वगैरह में रुचि थी और साइंस से रिलेटेड यह वीडियो देखकर थे और साइंस में इनको काफी ज्यादा मजा आता था इसीलिए इन्होंने इसी पर आधारित अपना यूट्यूब चैनल भी खोल लिया।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैने लगभग 70, 80 यूट्यूब चैनल बनाए थे जो कि सफल नहीं हुए उसके बाद उन्होंने इस चैनल को बनाया और यह यहां पर सफल हुए हैं।
अमित शर्मा संदीप माहेश्वरी के शो में भी आ चुके हैं जहां पर आपको पता होगा कि संदीप माहेश्वरी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जो यूट्यूबर होते हैं उनको अपने चैनल पर बुलाते हैं तो वहां पर उन्होंने अमित शर्मा को भी बुलाया था। जिसका वीडियो भी आप यहां पर देख सकते हैं।
Crazy xyz (amit sharm) की शादी
अब दोस्तों बात करें इनकी शादी की तो Crazy xyz (amit sharm) की अभी तक शादी नहीं हुई है। उन्होंने बताया था कि अभी इनकी शादी की उम्र नहीं हुई है अभी 2023 में इनकी उम्र 23 वर्ष हुई है। तो अभी फिलहाल इनका शादी के बारे में कुछ भी नहीं कहना है
Crazy xyz (amit sharm) की Networth (कमाई)
अब अगर बात करें इनकी कमाई के बारे में तो आप इनके चैनल पर views और subscriber देखकर भी यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह काफी अच्छी कमाई करते होंगे।
इनके वह पास ऑडी, मर्सिडीज़, टाटा सफारी जैसी कई बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी है। और यह अपने वीडियो में एक्सपेरिमेंट के लिए बस, कार, ट्रक जैसे बड़े बड़े वाहनों को तोड़ डालते हैं। तो इनकी इनकम काफी अच्छी होगी तभी तो यह इतने बड़े बड़े वाहनों को तोड़ते हैं।
हम आपको बता दें कि इनकी इनकम एक वेबसाइट के मुताबिक लगभग 40 से 70 लाख रुपए एक महीने की है। इनमें से लगभग महीने के 15 लाख रुपए तो इनके वीडियो पर खर्च हो जाते हैं। यहां पर यह सिर्फ यूट्यूब की अर्निंग बताई गई है। इसके अलावा इनकी फेसबुक पर इंस्टाग्राम से भी काफी अच्छी कमाई होती है।
Crazy xyz अक्षर Mr. Indian hacker के साथ वीडियो बनाते हुए या फिर उनसे मिलते हुए नजर आते हैं। यह उनके बेस्ट फ्रेंड है और उनके साथ इन्होंने कई वीडियो भी शूट किए हैं।
एक बार उन्होंने मिस्टर इंडियन हैकर के साथ प्रैंक वीडियो भी शूट किया था उसके बाद मिस्टर इंडियन हैकर ने भी उनके साथ प्रैंक किया था। तो इस प्रकार से यह आपस में काफी मस्ती भी करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें – मिस्टर इंडियन हैकर बायोग्राफी
दोस्तों क्या आपने भी crazy xyz चैनल को सब्सक्राइब कर रखा है और आप इनके बारे में क्या जानते हैं। अपनी कोई राय हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Ans. इनके सब्सक्राइबर लगभग सेम है इसलिए इनकी earning भी लगभग बराबर ही होती है.
Ans. अमित शर्मा की जाति जांगिड़ है (सुथार)
Ans. अमित शर्मा राजस्थान के अलवर शहर के पास एक छोटे से गांव में रहते हैं
3 thoughts on “Crazy xyz (Amit sharma) Biographi in hindi”