आजकल के टाइम में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है तो यहां पर हम बात करेंगे कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाए, how to earn money online यहां पर मैं कुछ तरीके आपको बताने जा रहा हूं जिनको फॉलो करके आप भी महीने के अच्छे खासे पैसे ऑनलाइन कमा सकते हैं.
Best platform for how to earn money online –
Freelancing
Blogging
Youtube chennal
Affiliate marketing
Online teaching
Stock market
Facebook page
Freelancing अगर आप किसी पर्टिकुलर स्किल में माहिर हैं जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग या सोशल मीडिया मैनेजमेंट तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Upwork, freelancer, Fiverr पर अपनी सर्विस को बेचकर यहां से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
Freelancing tips
कौशल विकसित करें: एक सफल फ्रीलांसर बनने के लिए, आपको अपने अनुभव को विकसित करना होगा। अपने fild में माहिर होने के लिए नये ट्रेंड्स, तकनीकी, और उद्योग के बारे में जानकारी लेते रहें। यह आपको फ्रीलांसिंग में सफल होने में मदद करेगा
प्लेटफ़ॉर्म चुनें: विभिन्न फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं जैसे Upwork, Freelancer, Fiverr आदि। इन प्लेटफ़ॉर्मों पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाएं और उपयुक्त अनुभव के आधार पर अपने लिए प्रोजेक्ट्स ढूंढें।
प्रोजेक्ट्स का चयन करें: जब आपकी प्रोफ़ाइल तैयार हो जाए, तो आपको विभिन्न प्रोजेक्ट्स में आवेदन करना होगा। शुरुआत में, कम प्राइस वाले प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन करके अपना प्रोफाइल को बेहतर बनाने का प्रयास करें और ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करें
यह भी पढ़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
अच्छी प्रोफ़ाइल और पोर्टफोलियो: आपकी प्रोफ़ाइल और पोर्टफोलियो का एक अच्छा और प्रभावी दिखना बहुत महत्वपूर्ण है। आपकी प्रोफ़ाइल में आपके कौशल, पिछले काम, संपर्क जानकारी और समीक्षाएँ शामिल होनी चाहिए। इससे आपके पोटेंशियल क्लाइंट्स को आपके काम की गुणवत्ता और कौशल का अंदाजा मिलेगा।
निरंतर मार्केटिंग: आपकी फ्रीलांसिंग सेवाओं का प्रमोशन करने के लिए निरंतर मार्केटिंग करना महत्वपूर्ण है। आप वेबसाइट बना सकते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर विज्ञापन कर सकते हैं, ब्लॉगिंग और सामग्री मार्केटिंग कर सकते हैं, और नेटवर्किंग के माध्यम से अपना क्लाइंट बेस बढ़ा सकते हैं।
अपनी कीमतें सेट करें: अपनी सेवाओं के लिए सही मूल्य सेट करना बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप अभी तक नए हो और आपको जानकारी भी कम है तो आप अपनी रेट कम रखें और जो भी काम आपको मिले उसको पूरी ईमानदारी के साथ करने की कोशिश करें
Blogging अगर आपको कुछ भी लिखने का शौक है और आप किसी प्रति कूलर सब्जेक्ट पर जानकारी रखते है तो आप उस टॉपिक पर गूगल पर एक ब्लॉग website बनाकर लिखना शुरू कर सकते हैं। वहां पर आप अपने ब्लॉग पर ऐड भी लगा सकते हैं जिससे आप वहां से एसेंस के थ्रू पैसे कमा सकते हैं।
Youtube ब्लॉगिंग के जैसे ही आप यूट्यूब youtube पर भी कंटेंट डाल कर के पैसे कमा सकते हैं यहां पर आपको वीडियो के थ्रू पैसे कमाने हैं अगर आप किसी एक विषय पर काफी जानकारी रखते हैं
तो आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाकर के यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और यहां पर भी आप स्पॉन्सरशिप और एडसेंस के जरिए अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
यूट्यूब पर काम करने के लिए हमें कोई खास iquepment की जरूरत नहीं पड़ती है हमारे पास एक अच्छा सा मोबाइल होना जरूरी है जिससे आप अच्छा खासा वीडियो रिकॉर्ड कर सकें
यहां पर काम करने के लिए कई सारे फील्ड हैं लेकिन आप जिस फील्ड में अच्छा कर सकें उसी फिल्म में काम शुरू करें। जिससे कि आपका मन भी लगा रहेगा और आप लंबे समय तक वीडियो बना पाएंगे।
यूट्यूब की टर्म कंडीशन के अनुसार आपके 1 साल के अंदर 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time पूरा होने के बाद आपका ऐडसेंस इनेबल कर दिया जाता है। फिर आपके वीडियो पर ऐडसेंस द्वारा add शो किए जाते हैं और उन्हें ऐड से आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है।
अगर बात करें कमाई की तो youtube पर अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कमाई भी कम ज्यादा होती रहती है। लेकिन यहां पर जिनके subscriber ज्यादा है ऐसे कई यूट्यूबर है जो महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।
यह भी पढ़ें फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Affillate marketing यहां पर आप किसी पॉपुलर इकॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके वहां पर आप अपना अकाउंट बनाएंगे और फिर आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे उनके प्रोडक्ट का लिंक आप शेयर करेंगे अगर आपके दिए हुए लिंक से कोई उस प्रोडक्ट खरीदा है तो आपको वहां से कुछ कमीशन मिलेता है
Online teaching अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं और आपको दूसरों को पढ़ाना अच्छा लगता है और नॉलेज भी है तो आप ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफार्म जैसे Udemi, Teachable, या Skillshare पर अपने कोर्स को बेचकर यहां से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Stock market यहां स्टॉक मार्केट में काम करना थोड़ा रिस्की होता है अगर आपको फाइनेंशियल मार्केट में इंटरेस्ट है और आपको शेयर मार्केट के बारे में काफी नॉलेज हैं तो ही आप क्षेत्र में कदम रखें क्योंकि यहां पर आपको काफी इन्वेस्ट भी करना पड़ता है.
इन्वेस्ट के साथ-साथ यहां पर रिस्क भी काफी ज्यादा है लेकिन अगर आपको ट्रेडिंग और शेयर मार्केट stockmarket के बारे में नॉलेज है तो आप यहां से अच्छे खासे पैसे हर रोज कमा सकते हैं. इसलिए आप अच्छी तरह से रिसर्च करें और सोच समझकर ही यहां पर इन्वेस्ट करें.
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए हमें सबसे पहले एक डिमैट अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के लिए आप zeroda, angel one, up stock जैसे ऐप में अपना डिमैट अकाउंट बना सकते हैं।
वहां से आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। ट्रेडिंग में आपको किसी भी प्रकार की कोई योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती बस आपको नॉलेज होना चाहिए शेयर मार्केट का
शेयर मार्केट में कई प्रकार से काम किया जाता है यहां पर शॉर्ट टर्म, लोंग टर्म, ट्रेडिंग जैसे अलग अलग इन्वेस्टमेंट होता हैं। जिस चीज का आपको नॉलेज है आप उसी में काम करें सबसे ज्यादा खतरा यहां पर ट्रेडिंग करने में है।
अगर आपके पास पैसे हैं तो आप लोग टर्म के लिए किसी अच्छी कंपनी के stock खरीद करके रख सकते हैं जो टाइम के साथ-साथ आपको अच्छा खासा रिटर्न भी देंगे।
ज्यादातर लोग यहां पर निफ्टी, बैंक निफ्टी में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आते हैं। सोशल मीडिया पर किसी की अर्निंग के स्क्रीनशॉट देखकर वे यहां पर बुरी तरह से फंस जाते हैं और अपने कमाए हुए पैसे यहां पर लॉस कर जाते हैं।
यह भी पढ़ें इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
Facebook page यूट्यूब की तरह आप फेसबुक पेज facebook page बना कर के वहां पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और यहां से आप adsense के जरिए पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब पर जो वीडियो आप डाल रहे हैं वह वीडियो आप फेसबुक पेज पर भी अपलोड कर सकते हैं और यहां पर भी यूट्यूब में जैसे ही आप के वीडियो पर ऐड शो होंगे और उन्हें ऐड से आपको ऐडसेंस कुछ कमीशन देगा।
तो दोस्तों यही थे कुछ पॉपुलर प्लेटफार्म जिनके जरिए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। और इन प्लेटफार्म के जरिए आज हजारों लोग घर बैठे (how to earn money online) ऑनलाइन पैसे कमाते हैं। तो आप भी इन में से किसी एक प्लेटफार्म को सेलेक्ट करके जिसमें आपको रुचि हो और आपको नॉलेज हो उस पर काम करके आप भी घर बैठे काफी रुपए कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें पैसे से पैसा कैसे कमाए
FAQs
Ans. यूट्यूब से अगर आपके पास स्किल है तो आप लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं
Ans . अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है तो आप यहां पर लाखों रुपए हर रोज कमा सकते हैं
Ans. जिस प्लेटफार्म पर आप अच्छे से काम कर सकते हो जहां पर आपकी fan following ज्यादा है उस प्लेटफार्म से आप अच्छे रुपए कमा सकते हैं
5 thoughts on “How To Earn Money Online – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए In Hindi”