इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

सोशल मीडिया का यूज आज हर कोई शख्स करता है इसमें फिर फेसबुक हो या instagram या फिर यूट्यूब, इश फील्ड में करोड़ों लोग आज एक्टिव हैं इन्हीं प्लेटफार्म में एक प्लेटफार्म है instagram. आज हम बात करेंगे Instagram Se Paise Kaise Kamaye लेकिन यहां पर 90% लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ टाइमपास करने के लिए सिर्फ मनोरंजन करने के लिए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

instagram se paise kaise kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

लेकिन इनमें से कुछ ही यूनिक _ लोग ऐसे होते हैं जो यहां से मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा लेते हैं तो ऐसा ही कुछ जुगाड़ आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? दोस्तों आप instagram पर मनोरंजन के साथ-साथ अच्छे खासे पैसे भी कर सकते हैं यहां पर कुछ तरीके में आपको बता रहा हूं जिनको फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

वैसे तो instagram पर यूट्यूब और फेसबुक के जैसे मोनेटाइजेशन का कोई सिस्टम नहीं है। लेकिन फिर भी यहां पर ढेर सारे तरीके हैं जिनसे लोग घर बैठे instagram से facebook और youtube की तरह लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं। तो इन्हीं में से कुछ पॉइंट में यहां पर आपके साथ शेयर कर रहा हूं जिनको फॉलो करके आप भी यहां से अर्निंग शुरू कर सकते हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हो Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो नीचे दिए गए कुछ पॉइंट को ध्यान से पढ़े और समझे उनके बाद अपना इंस्टाग्राम रिपोर्ट तैयार करें

एक नीच सेलेक्ट करें – अपने इंटरेस्ट फैशन और स्किल के आधार पर एक नीच लेट करें जिसमें आप कांटेक्ट पब्लिक कर सकते हैं यह आपको टारगेट ऑडियंस को अट्रैक्ट करने में मदद करेगा और इससे आपके फॉलोवर भी आपके निच के हिसाब से बढ़ेंगे।

एक ऑप्टिमाइज instagram प्रोफाइल बनाएं – अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम बायो और प्रोफाइल पिक्चर ऑप्टिमाइज करें बायो में आप अपने निच को और अपने एक्सपीरियंस को हाइलाइट कर सकते हैं जिसमें आपकी प्रोफाइल को देखकर लोगों को बिलीव हो

हाई क्वालिटी कांटेक्ट क्रिएट करें – अपने निच के हिसाब से हाई क्वालिटी फोटो, वीडियो और कैप्शन बनाएं ध्यान रखें कि अपना कंटेंट यूनिट और इंगेजिंग हो ताकि लोग आपको फॉलो करना चाहें और आप पर विश्वास बनाए रखें

हेजटेक का सही इस्तेमाल करें – Treding हेजटेक और रिलेवेंट हेजटेक का इस्तेमाल करें ताकि आपके पोस्ट डिस्कवर हो सके और आपकी रिच बढे। क्योंकि ट्रेंडिंग हेजटेक से ट्रेंडिंग वीडियो और फोटो मैं आपकी पोस्ट भी नजर आएगी।

रेगुलर पोस्टिंग शेड्यूल बनाएं – अपने फॉलोवर को इंगेज करने के लिए नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करें। आप के फॉलवर को रेगुलर अपडेट मिलनी चाहिए। हर रोज एक नियमित टाइम पर उनको अपडेट मिलती रहेगी तो वह आपके साथ परमानेंट जुड़े रहेंगे। और उनके और आपके बीच एक रिश्ता भी बना रहेगा

अपने फॉलोवर्स के साथ इंटरेक्शन करें – अपने फॉलोवर के कमेंट, मैसेज और टैग्स का जवाब दें और उनके साथ इंगेजमेंट बनाये। आपको अपने फॉलोवर्स के साथ एक समझदारी का रिश्ता बनाना होगा ताकि उनका विश्वास आप पर और बढ़ सके।

ब्रांड कोलैबोरेशन और स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए अपॉर्चुनिटी खोजें

Instagram
Instagram

अपने नीच के influencers को फॉलो करें – अपने निच में पॉपुलर influencers और ब्रांड्स को फॉलो करें और उनके पोस्ट को इंगेज करें। आपके इंगेजमेंट से आप उनकी नजर में आएंगे।

अपने फॉलोअर्स बढ़ाए – अपने नीच के influencers के फॉलोवर को टारगेट करें और अपने फॉलोअर्स काउंट बढ़ाएं। जितने ज्यादा फॉलोवर्स आपके होंगे उतनी ज्यादा ब्रांड और कंपनी आपको नोटिस करेंगी।

ब्रांड और एजेंसीज से संपर्क करें – अपने नीच के ब्रांड और डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज को कांटेक्ट करें और उन्हें अपने कोलैबोरेशन के बारे में बताएं। आपको अपने ऑडियंस के डेमोग्राफिक और इंगेजमेंट के बारे में डाटा प्रोवाइड करना पड़ेगा ताकि ब्रांड आपके साथ कॉलेबोरेशन करना चाहे।

एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करें – एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करें अपने निच से रिलेटेड पॉपुलर ब्रांड के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करें। आपको एक unique affiliate link प्रोवाइड किया जाएगा।

स्पॉन्सर्ड पोस्ट और ब्रांड कॉलेबोरेशन के लिए नोटिस करें – ब्रांड कोलैबोरेशन और स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए अपने रेट और ड्रम्स कंडीशन को finalize करें आपको अपने वैल्यू को समझना होगा और ने negotiation स्किल का इस्तेमाल करना होगा।

अपने फॉलोअर्स को प्रोडक्ट रिकमेंड करें- अपने फॉलोवर्स के साथ अपने एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक शेयर करें और उन्हें रिकमेंड करें। जब कोई आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कुछ कमीशन भी मिलेगा। एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा आप किसी भी फील्ड से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अपनी ऑडियंस को कन्वेंस करें और अपने ऑडियंस को प्रोडक्ट के बेनिफिट और अपने बिजनेस के बारे में बता कर  कन्विंस करें। अच्छी क्वालिटी कॉन्टेंट रिव्यू और ट्यूटोरियल्स के थ्रू अपनी ऑडियंस का ट्रस्ट gain कर सकते हैं।

अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रमोशन करें – अपने instagram प्रोफाइल और स्टोरी का इस्तेमाल करके अपने डिजिटल प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रमोशन करें अपने फॉलोवर्स को इन प्रोडक्ट व सर्विस के बेनिफिट और फ्यूचर के बारे में बताएं

सिक्योर पेमेंट और डिलीवरी प्रोसेस सेट करें – एक सिक्योर और यूजर फ्रेंडली पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें जिससे आपके कस्टमर आसानी से पेमेंट कर सकें डिजिटल प्रोडक्ट के लिए ऑटोमेटेड डिलीवरी प्रोसेस सेट करें।

paise kaise kamaye

Instagram ads का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम ऐड के लिए instagram बिजनेस अकाउंट बनाएं अपने प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करें ताकि आप इंस्टाग्राम एड रन कर सकें।

टारगेट ऑडियंस और बजट सेट करें – अपने एड्स के लिए टारगेट ऑडियंस और बजट सेट करें आप अपने एड्स को स्पेसिफिक डेमोग्राफिक इंटरेस्टेड के हिसाब से टारगेट कर सकते हैं

इंगेजिंग और अट्रैक्टिव एड्स क्रिएट करें- हाई क्वालिटी फोटो वीडियो और कैप्शन का इस्तेमाल करके इंगेजिंग और अट्रैक्टिव एड्स बनाएं आप instagram ads क्रिएशन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एड परफॉर्मेंस को मॉनिटर करें – अपने एड्स को परफॉर्मेंस को रेगुलरली मॉनिटर करें और उन्हें ऑप्टिमाइज करें आपको अपने ऐड के रिच इंप्रेशंस क्लिक्स और कन्वेंशन का पूरा ध्यान रखना होगा।

तो दोस्तों यह है कुछ स्टेप जिनसे आप instagram से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और यह स्टेप आपको इंस्टाग्राम में पैसे कमाने में मदद करेंगे। हमेशा ध्यान रखें कि instagram पर सक्सेस होने में काफी टाइम लगता है और कंसिस्टेंसी लगती है

अपने ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बनाए रखने के प्रयास करें और अपने कांटेक्ट को रेगुलर अपडेट करते रहें। यहां पर बताई गई चीजों को अगर आप रेगुलर फॉलो करते हैं तो आप instagram पर सक्सेस हो सकते हैं और यहां से जल्द ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

क्योंकि बिना मेहनत से आप किसी भी फिल्ड में सक्षम नहीं हो सकते। फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो या फिर कोई दूसरा फिल्ड। इसलिए आपको लगातार मेहनत करनी है अगर आप इंस्टाग्राम पर सक्सेज होना है तो

यह आर्टिकल भी पढ़ें

गांव या शहर कहीं से भी शुरू करें यह बिजनेस होगी अच्छी कमाई

पैसे से पैसा कैसे कमाए

आज ही शुरू करें यह बिजनेस और कमाए महीने के बीच 20 से 30 हजार रुपए

यह दुकान लगाएं और कमाए महीने के ₹50000

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए. आसान ट्रिक

FAQs

Q. 1 क्या इंस्टाग्राम हमें ऐडसेंस द्वारा पैसे देता है ?

Ans. इंस्टाग्राम पर adsense द्वारा पैसा नहीं मिलता है यहां पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप द्वारा कमाई होती है

Q. 2 Instagram पर कितने Follower होने पर पैसे मिलते हैं ?

Ans. ऐसा कोई सिस्टम इंस्टाग्राम पर नहीं है यहां पर अगर आप ज्यादा फेमस हो जाते हैं तो आपके पास स्पॉन्सरशि आने लगती है और आपकी कमाई होने लगती है

Leave a comment