नमस्कार दोस्तों हमारे एक और फ्रेश आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। और आज हम बात करेंगे Mr indian hacker net worth बारे में, दोस्तों आपने कई यूट्यूबर देखे होंगे जो काफी अच्छे वीडियो बनाते हैं। वह काफी प्रोफेशनल तरीके से रहते हैं। उनके पास कई महंगी महंगी गाड़ियां भी होती है और महंगे महंगे मोबाइल भी उनके पास होते हैं। तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि यह कितने रुपए कमाते हो होंगे।
हमें यह तो पता है कि यूट्यूब से पैसा मिलता है। लेकिन यूट्यूब से कितना पैसा मिलता है जो एक फेमस यूट्यूबर होता है वह लगभग महीने के कितने रुपए कमा सकता है। इसके बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं।
आज हम आपको आपके ही मनपसंद यूट्यूबर Mr indian hacker net worth के बारे में बताने वाले हैं। जिसको जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। उनकी कमाई इतनी है कि आप सोच भी नहीं सकते।
तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि Mr. indian hacker का नाम क्या है। वह कहां पर रहते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ कैसी है। और वह कितने रुपए कमाते हैं।
Mr Indian Hacker
दोस्तों हम यहां पर बात कर रहे हैं Experiment कैटेगरी के No. 1 youtube चैनल के बारे में जिसका नाम है Mr Indian Hacker इस चैनल पर जो मैन किरदार में हमें नजर आता है उसका नाम है Dilraj singh rawat दिलराज सिंह रावत और यह इन्हीं का चैनल है।
लेकिन हम सब dilraj singh rawat को मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से जानते हैं। वैसे इंडिया में और भी कई Experiment chennal है। लेकिन पहले नंबर पर मिस्टर इंडियन हैकर चैनल ही आता है और इसके ऊपर दिलराज सिंह रावत अपनी टीम के साथ बहुत हाई लेवल के एक्सपेरिमेंट वीडियो अपलोड करते रहते हैं।
Mr Indian Hacker kaha rahate hai मिस्टर इंडियन हैकर कहां के रहने वाले हैं
Mr Indian Hacker मूल रूप से राजस्थान के अजमेर शहर के पास एक छोटे से कस्बे में रहते हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1996 को हुआ था। इस वक्त 2023 में उनकी उम्र लगभग 27 वर्ष की है उन्होंने अपनी पढ़ाई डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अजमेर से की थी
दिलराज सिंह की शादी 2019 में हो चुकी है। वह अपने परिवार अपने माता-पिता के बारे में कभी भी कोई भी वीडियो में जिक्र नहीं करते हैं। और ना ही वह अपने पर्सनल लाइफ के बारे में कभी दिखाते हैं।
दिलराज सिंह रावत के यूट्यूब चैनल Dilraj singh rawat chennals
अब अगर बात करें कि दिलराज सिंह रावत यानी की मिस्टर इंडियन हैकर के कौन-कौन से यूट्यूब चैनल है। और उनके कितने कितने subscriber हैं तो मैं आपको बता दूं कि उनके मूल रूप से पांच 5 यूट्यूब चैनल है
इनमें से सबसे फेमस यूट्यूब चैनल है Mr indian hacker इसके ऊपर आज की डेट में 32 मिलियन Subscriber हैं। जिसके ऊपर अब तक उन्होंने 929 वीडियो अपलोड किए हैं।
दूसरे नंबर पर उनका चैनल है Mr indian hacker shorts जिसके ऊपर वह शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं। जिसके ऊपर उन्होंने अब तक 258 वीडियो अपलोड किए हैं और इसके ऊपर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
तीसरे नंबर पर इनका चैनल है Dilraj singh यह खुद के नाम से चैनल है। इसके ऊपर हालांकि यह वीडियो बहुत कम ही अपलोड करते हैं। इसके ऊपर अभी 2.80m से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। और अभी उन्होंने इसके ऊपर 67 वीडियो ही अपलोड किए हैं।
चौथे नंबर पर आता है इनका चैनल Mr indian hacker vlogs इसके ऊपर यह vlogs वीडियो अपलोड करते हैं। इसके ऊपर 2.50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। और 123 वीडियो इस चैनल पर अपलोड हो चुके हैं।
और पांच नंबर पर आता है इनका सबसे लास्ट चैनल जिसका नाम है Mr. titanium जिसके ऊपर अभी 1.30 मिलीयन सब्सक्राइबर्स से ज्यादा हो चुके हैं।
इतने चैनल होने के बावजूद इनका मैन चैनल मिस्टर इंडियन हैकर ही है। जिसको इन्होंने 21 जून 2012 को शुरू किया था लेकिन उन्होंने अपने इस चैनल पर सबसे पहला वीडियो 24 जनवरी 2017 को अपलोड किया था जिसका टाइटल था How to open a lock without key और आज की डेट में लगभग इसके ऊपर 6 अरब view कंप्लीट हो चुके हैं और लाखों में हर रोज बढ़ते जा रहे हैं।
दिलराज सिंह के बारे में About Mr. indian hacker
बात करें दिलराज सिंह रावत के बारे में तो यह एक खुश मिजाज इंसान है। इनको पैसों का जरा सा भी घमंड नहीं है। अगर आप उनके ब्लॉग वीडियो देखते हैं तो आपको पता होगा कि यह कहीं पर भी जाते हैं तो किसी से भी मिल लेते हैं। इनको पैसों का घमंड नहीं है
इनके मन में ऐसा नहीं है कि गरीबों से नहीं मिलना है या किसी इंसान से नहीं मिलना है। यह कहीं पर भी बैठ जाते हैं एक वीडियो में हमने देखा की वह एक ठेले वाले के पास में बैठे हुए थे और जब इस ठेले वाले की पत्नी खाना खा रही थी तो वह उसके साथ ही टिफिन में उनके साथ खाना भी खाने लग गए थे।
तो इनको किसी चीज का कोई घमंड नहीं है और यही चीज इनको सबसे अलग बनाती है और लोग इनको इसीलिए बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इनका नाम दिलराज है और यह सच में लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
Mr Indian Hacker family
अब अगर हम बात करें इनके टीम मेंबर के बारे में तो इनके पास लगभग 14 से 15 बंदे हैं जो इनके साथ में काम करते हैं और हमें वीडियो में नजर आते हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार है
खुद दिलराज सिंह रावत
और उनकी टीम मेंबर विक्रम सिंह रावत
बलवीर सिंह रावत
गजेंद्र सिंह रावत
वीरेंद्र सिंह रावत
रविंद्र सिंह रावत
गोविंद सिंह रावत
प्रताप सिंह रावत
दिनेश सिंह रावत
चमन सिंह रावत
मनीष रावत
महावीर सिंह रावत
जीतू रावत
भूपेंद्र सिंह रावत
भवानी सिंह रावत
तो यह है उनकी मिस्टर इंडियन हैकर की टाइटेनियम टीम जो काफी ज्यादा मस्ती करते रहते हैं और अपने वीडियो को एक्सपेरिमेंट के साथ-साथ एंटरटेनिंग भी बनाते रहते हैं। और लोग इन सब को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यह मेंबर इनके फैमिली मेंबर जैसे ही हैं
Mr indian hacker net worth मिस्टर इंडियन हैकर की कमाई
तो दोस्तों अब बात करते हैं मिस्टर इंडियन हैकर की नेटवर्क के बारे में लोगों को यह जानने की कॉपी उत्सुकता है कि Mr. indian hacker आखिर कितने रुपए कमाते हैं क्योंकि उनके वीडियो को अपलोड करते हैं मिलियंस में उनके वीडियो पर आ जाते हैं और 5 अरब से ज्यादा व्यू उनके चैनल पर अब तक हो चुके हैं तो वे महीने के कितने रुपए कमाते होंगे
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि मिस्टर इंडियन हैकर महीने के लगभग 40 लाख रुपए कमा लेते हैं। यह रुपए फिक्स नहीं है व्यू के हिसाब से कभी कम तो कभी इससे ज्यादा भी हो जाता है। इनको स्पॉन्सरशिप से पैसे मिलते हैं। एडसेंस से पैसे मिलते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे मिलते हैं। फेसबुक से पैसे मिलते हैं।
यानी कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म से यह काफी अच्छा पैसा कमाते हैं। और गूगल के आंकड़ों के मुताबिक इनकी अब तक की कुल संपत्ति ₹40 करोड़ रुपए है।
यानी कि आप सोच सकते हैं कि मिस्टर इंडियन हैकर हर रोज लगभग एक लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं। तभी उनके पास इतनी सारी महंगी गाड़ियां है। इतना वह घूमते हैं और इतने रुपए खर्च करते हैं। वीडियो के अंदर गाड़ी, बस, बाइक कुछ भी है तोड़ डालते हैं तो हम इसी से उनकी कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं।
जाते-जाते मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि मिस्टर इंडियन हैकर काफी अच्छे इंसान है और मुझे भी एक बार सौभाग्य प्राप्त हुआ था उनसे मिलने का जिसकी तस्वीर भी मैं आपके साथ यहां पर शेयर कर रहा हूं। अगर आप भी युवराज सिंह रावत के फैन हैं तो इस आर्टिकल के नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय उनके बारे में जरूर दें। हमारे आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
FAQs
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब पैसे कब देता है
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- ई-मेल पढ़कर पैसे कैसे कमाए
Ans. उन्होंने अपने पर्सनल मोबाइल नंबर पब्लिक नहीं किए है इसलिए हम आपको उनके मोबाइल नंबर नहीं बता सकते
Ans. वे अपनी प्राइवेसी के तौर पर हर किसी से नहीं मिलते हैं फिर भी कई लोग हैं जो उनसे मिल लेते हैं उनके ऑफिस जाकर के या फिर वह कहीं पर आते हैं तो उनसे मिल सकते हो
Ans. इस वक्त मिस्टर इंडियन हैकर की उम्र लगभग 27 वर्ष है
4 thoughts on “Mr. Indian hacker की कमाई जानकर होश उड़ जाएंगे Mr indian hacker net worth”