शुरू करो Steel ka business और कमाओ महीने के लाखों रुपए

Steel ka business – दोस्तों हमें कोई भी बिजनेस हो सोच समझ कर करना चाहिए और हो सके तो ऐसा बिजनेस या ऐसा काम करना चाहिए जिसे हर इंसान यूज़ करता हो जो हर इंसान की जरूरत हो। तो ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसको अगर आप शुरू करते हैं तो कुछ ही समय बाद आप यहां से बहुत ज्यादा रुपए कम कमाना शुरू कर देंगे।

वैसे भी अगर कोई business अच्छे से चलता है तो नौकरी उसके सामने कुछ भी नहीं होती है। नौकरी से ज्यादा रुपए एक छोटा सा business भी कमा सकता है अगर वह succesfull होता है तो। आपको यहां पर मेहनत करनी पड़ेगी और अगर आप मेहनत करके अपने इस बिजनेस को अच्छे लेवल तक ले जा सकते हैं तो आप यहां से काफी अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं artical को और हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा बिजनेस है जिसे आप शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Steel ka business

दोस्तों हम यहां पर बात कर रहे हैं स्टील के बिजनेस के बारे में, अब यहां पर आपको steel बेचना नहीं है बल्कि आपको steel का काम करना है। यानी कि आपको steel कारखाना लगाना है। जहां पर steel के सामान बनाए जाते हैं।

Steel ka business
Steel ka business

स्टील के सामान के बारे में अगर बात करें तो इनकी लिस्ट काफी लंबी है आप अपने आसपास अपने घर में या मार्केट में कहीं पर भी देख लो स्टील का कोई ना कोई काम आपको मिल जाएगा। तो इसकी market में demand काफी ज्यादा है। अगर आप इस काम को शुरू करते हैं तो आप यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपने बिजनेस को एक अच्छे लेवल तक ले जा सकते हैं।

Steel ka business kaise kare

स्टील का बिजनेस करने के लिए आपको स्टील का काम सीखना पड़ेगा। इसके लिए आपको स्टील में welding करना स्टील के प्रोडक्ट बनाने के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आप किसी के पास कुछ महीने काम करके इस काम को बड़ी आसानी से सीख सकते हैं। यह काम बहुत ही आसान होता है ज्यादा हार्ड नहीं होता है।

आपको वेल्डिंग करके उसके ऊपर finishing और polise करने का काम आना चाहिए। फिर आप स्टील से कोई भी आइटम कोई भी product बना सकते हैं।

स्टील के काम कि अगर बात करें तो हमारे घरों में जो रेलिंग, खिड़कियों, ग्रिल, पलंग, सोफा, अलमारी या कई प्रकार के अलग-अलग डिजाइन के गेट, खिड़की, दरवाजे जैसे अनेक प्रकार के आइटम आजकल स्टील के बनने लगे हैं। इनकी खासियत यह होती है कि यह  बहुत ज्यादा मजबूत होता है। दिखने में भी काफी अच्छा होता है और इसको जंग भी नहीं लगती है।

आपको मैं यहां पर बता दूं कि आपको मार्केट में एक जगह पर कारखाना लगाना है जहां पर लोगों की नजर में हो, लोगों का आना जाना ज्यादा हो और कुछ सैंपल पीस स्टील के बना करके आपको अपनी दुकान या कारखाने के बाहर रख देने हैं जिस पर लोगों की नजर पड़े,

उसके बाद आपको अपने पास काम करने के लिए एक दो लड़के भी रखने हैं जो साइट पर जा कर के काम कर सके। और आजकल घरों में किचन में लगने वाली kitchen trolly का काम भी काफी तेजी से चल रहा है तो आप किचन ट्रॉली बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं।

इसकी डिमांड भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है पहले बड़ी बड़ी सिटी में इस प्रकार के काम होते थे आजकल गांव में भी लोग किचन में फर्नीचर बनाते हैं तो किचन ट्रॉली लगाना पसंद करते हैं। जो की स्टील की बनी हुई होती है।

Steel ka business
Steel ka business

इसके अलावा आप स्टील के झूले, स्टील की चारपाई, स्टील की टेबल, अलग-अलग डिजाइन की कुर्सी, स्टील का पलंग, बर्तन रखने की स्टैंड जैसे हजारों आइटम है जो आप बना करके अपने दुकान पर सैंपल के तौर पर रख सकते हैं। जिनको देखकर लोग उनको खरीद सके।

अगर आपके पास बनाए हुए होंगे तो लोग उनको खरीद सकते हैं अगर बनाए हुए नहीं होंगे लोगों को उनके बारे में पता नहीं होता है इसलिए इस प्रकार की चीजें बना करके अपने पास रखें।

स्टील बिजनेस में लागत

अगर आप इस प्रकार से स्टील का कारखाना लगाने की सोच रहे हैं और आपके मन में है कि इसमें कितनी लागत आएगी। तो इसमें आपको बहुत कम लागत आने वाली है। वह काफी अच्छी कमाई होने वाली है।

क्योंकि आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 2 लाख रुपए भी होंगे तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर इससे कम रुपए भी है तो भी मैं आपको बताता हूं उस हिसाब से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आप सिर्फ एक वेल्डिंग मशीन और एक ग्रेंडर और छोटे बड़े औजार जो इस फील्ड में काम में आते हैं। वह आप खरीद लीजिए जो कि लगभग आपको 50 हजार रुपए में मिल जाएंगे। अगर आप ज्यादा इन्वेस्ट करते हैं तो आप अपने पास स्टील लाकर के रख सकते हैं जिससे कि कुछ प्रोडक्ट बना करके आप सैंपल के तौर पर रख सकते हैं।

लेकिन अगर आपको इन्वेस्ट कम है तो आप सिर्फ मशीन लाकर के ऑर्डर पर काम कर सकते हैं। जैसे कि किसी के घर पर रेलिंग मनाना खिड़की दरवाजे बनाना आदि।

स्टील बिजनेस में कमाई

अगर आप स्टील का बिजनेस शुरू करते हैं तो यहां पर जमकर आपकी कमाई होने वाली है। क्योंकि इस बिजनेस को ज्यादा लोग करते नहीं हैं और जो करते हैं वह इससे अच्छे खासे पैसे कमाते हैं।

अगर आप अकेले या फिर एक बंदे को साथ लेकर इस काम को शुरू करते हैं तो आप महीने के कम से कम 30 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। और फिर यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इस बिजनेस को किस लेवल तक ले जाते हैं। लोग इस बिजनेस से लाखों रुपए महीने के भी कमाते हैं।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप स्टील का बिजनेस शुरू कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको काम नहीं आता है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। या तो आप अपने साथ एक स्टील का काम करने वाला कोई पार्टनर रख सकते हैं या फिर आप किसी के पास पांच से छः महीने काम करके इस काम को सीख सकते हैं। और अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

इसी प्रकार के और भी कई बिजनेस आइडिया आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएंगे। तो आप यहां पर उन्हें भी पढ़ कर के और कई प्रकार के बिजनेस के आईडिया ले सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल और यह बिजनेस आइडिया पसंद आया होगा। आपकी कोई राय हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर दें। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद

FAQs

Q. 1 क्या स्टील का काम सदाबहार है ?

Ans. जी हां स्टील का काम सदाबहार है यह हमेशा चलता ही रहता है

Q. 2 क्या स्टील के काम के लिए हमें काफी लोगों की जरूरत पड़ती है ?

Ans. स्टील के काम के लिए आप अपने काम के हिसाब से लेबर डिसाइड कर सकते हैं अगर छोटे लेवल पर काम कर रहे हैं तो एक या दो बंदे ही काफी है अगर बड़े लेवल पर कर रहे हैं तो इससे आदमियों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी

Q. 3 इस काम से हम 1 दिन के कितने रुपए कमा सकते हैं ?

Ans. यहां पर आप दिन के हिसाब से नहीं काम के हिसाब से पैसे कमाते हैं

Leave a comment