One code app से पैसे कैसे कमाए (500 से 1000 daily)

One code app से पैसे कैसे कमाए आज के समय में हर आदमी घर बैठे पैसे कमाना चाहता है चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर किसी कंपनी के साथ ऐसा कोई जॉब हो जो आप घर बैठे कर सकते हो। तो ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताएंगे इस आर्टिकल में जिससे आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

one code app से पैसे कैसे कमाए
one code app से पैसे कैसे कमाए

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ तरीकों को फॉलो करेंगे तो आप यहां से अच्छे खासे पैसे कमाना आज से ही शुरु कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि हम किस बारे में आज बात करने वाले हैं।

तो यहां पर हम बात करेंगे one code एप के बारे में one code एक ऐसा ऐप है जिससे लोग महीने के 30, 40 ₹50000 तक कमा लेते हैं। बस आपको यहां पर पैसे कमाने का तरीका आना चाहिए। अगर आप इस पर काम शुरू करते हैं तो आपको भी यहां पर हैबिट पड़ जाएगी और धीरे-धीरे आप यहां से अच्छी खासी इनकम शुरू कर सकते हैं।

One code एप बिल्कुल gromo की तरह ही काम करता है gromo एप से पैसे कैसे कमाए हैं। अगर आपने हमारा यह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो इस लिंक पर क्लिक करके यह आर्टिकल भी जरूर पढ़ ले। जहां से आप gromo ऐप से पैसे कमाना भी सीख सकते हैं। और यह भी काफी शानदार है जहां से आप अच्छे खासे महीने के पैसे कमा सकते हैं।

One code app और gromo एप के फीचर्स लगभग सेम ही है। दोनों ही ऐप में आपको लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाने हैं कि आप उनको लोन दिलवा सकते हैं या उनके क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और भी कई फीचर्स इन ऐप में दिए हुए हैं जो इस ऐप के थ्रू आप कर सकते हैं।

तो चलिए अब आपको एक-एक करके यह जानकारी देते हैं कि one code app को आप कैसे यूज कर सकते हैं। और किस प्रकार से आप यहां से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – कुछ पैसों से शुरू करें यह बिजनेस होगी महीने की 20 से 25000 की कमाई

Table of Contents

One code ऐप में अकाउंट कैसे बनाए

One code ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान है आपको यहां पर इसको डाउनलोड करना है। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। डाउनलोड होने के बाद आपको यहां पर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साइन अप करना है।

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जो आपको यहां पर डालनी है। अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो वह आप यहां पर डाल करके 500 रुपए तक कमा सकते हैं।

One code ऐप में लॉगिन होने के बाद आपको यहां पर एक kyc पूरी करनी पड़ती है जिसमें आपको अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे से सेल्फी लेकर के यहां पर अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर भी सबमिट करने पड़ते हैं।

जिसके बाद आपकी यहां पर केवाईसी कंप्लीट हो जाती है। क्योंकि यहां पर आपके पैसों का लेनदेन भी होने वाला है इसलिए यहां पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी पड़ती है।

One code app से पैसे कैसे कमाए

अब बारी आती है कि हम one code एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आपने यहां पर डाउनलोड करके साइन अप कर लिया है। अब आपको यह भी समझना बहुत जरूरी है कि अब हम यहां से लीगली पैसे किस प्रकार से कमा सकते हैं।

One code पर आपको पैसे कमाने के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। उनमें से सबसे पॉपुलर ऑप्शन है लोगों के बैंक अकाउंट खोलना। यहां पर आपको सभी बैंकों के ऑप्शन नहीं मिलेंगे फिर भी आपको बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई जैसी प्रमुख बैंकों के ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाएंगे। जिससे अगर आप इस ऐप के थ्रू उनके बैंक अकाउंट खोलते हैं तो आपको यहां पर ₹200 से लेकर ₹800 तक का कमीशन मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर

credit card
credit card

यहां पर दूसरा ऑप्शन आता है क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर भी आप वन कार्ड एप से पैसे कमा सकते हैं। आजकल क्रेडिट कार्ड का चलन काफी ज्यादा चल रहा है ऐसे मैं अगर आपकी फ्रेंड सर्कल में किसी को क्रेडिट कार्ड बनवाना है तो आप वन कार्ड एप से किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड जारी करवा सकते हैं। और अगर आप यहां पर किसी को क्रेडिट कार्ड जारी करवाते हैं तो one code ऐप आपको यहां पर ₹700 से लेकर के ₹3500 तक का पेमेंट जारी करेगा।

यह भी पढ़ें – आज ही लगाएं यह दुकान और करें शानदार कमाई

लोन से पैसे कमाए

आजकल आपने देखा होगा कि लोग मोबाइल पर के प्रकार के ऐप जैसे की धनी एप जैसे कई ऐप है जिनसे लोग ऑनलाइन एप के जरिए लोन लेते हैं। तो इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं आप अपने वन कार्ड एप से किसी को लोन दिलवा सकते हैं।

आपको यहां पर अलग-अलग कंपनियों के कई ऑप्शन मिल जाएंगे जो आपको लोन उपलब्ध करवाते हैं। तो आप यहां से किसी को लोन दिलवाते हैं तो उसके बदले वन कार्ड एप आपको 2% से लेकर 4% पर्सेंट तक कमीश देता है।

डिमैट अकाउंट से पैसे कमाए

डिमैट अकाउंट के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो आपको बता दूं कि जो लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हैं शेयर मार्केट में या क्रिप्टो करंसी में तो उनके लिए डीमेट अकाउंट होता है। जो हम अपने मोबाइल में खोल सकते हैं।

open a demet account
open a demet account

वहां पर भी हमें पैन कार्ड आधार कार्ड जैसे सभी डॉक्यूमेंट देकर के वेरिफिकेशन करना पड़ता है तो आप इस प्रकार से किसी का डिमैट अकाउंट भी वन कार्ड एप से खुलवा सकते हैं। उसके बदले भी आपको यहां पर अच्छे खासे पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा आप यहां पर क्रिप्टो करेंसी भी खरीद सकते हैं अगर किसी को बिटकॉइन खरीदना है या कोई दूसरा कोई क्रिप्टोकरंसी खरीदना है तो आप यहां से खरीद कर के दे सकते हैं उसके बदले में आपको यहां पर कमीशन मिलेगा।

गोल्ड लोन से पैसे कमाए

गोल्ड लोन लेने का चलन भी आजकल बहुत ज्यादा चल रहा है। लोगों को गोल्ड लोन लेना भी काफी अच्छा लगता है। तो आप one code app के जरिए लोगों को गोल्ड लोन दिलवा सकते हैं। उसके बदले आपको one code एप आपको 2% तक कमीशन देता है मान लीजिए आपने किसी को ₹100000 का लोन दिलवाया है तो आप यहां पर ₹2000 रुपए तक कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट में सफल कैसे होए

Bill pay करके पैसे कमाए

One code ऐप में आपको यह एक शानदार फिचर मिलता है जहां से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि हर एक इंसान की जरूरत होती है कि उसे किसी ना किसी का बिल तो जरूर भरना पड़ता है।

जैसे की मोबाइल का बिल, मोबाइल रिचार्ज हो चाहे इलेक्ट्रिसिटी का बिल हो या गैस सिलेंडर बुक कराना हो इस प्रकार के फील्ड से भी आप यहां से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप यहां पर बिल पे करते हैं यहां पर आपको 2% पर्सेंट से लेकर के 10% तब मिलता है।

रेफर एंड अर्न

यह पिक्चर तो लगभग आपको सभी ऐप में मिलता ही है यानी कि आप one code ऐप को किसी के साथ रेफर करेंगे और अगला इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करेगा और अपना अकाउंट यहां पर साइनअप करेगा तो आपको यहां पर ₹50 मिलेंगे। तो आप यहां पर इस प्रकार से रेफर एंड अर्न भी कर सकते हैं।

तो दोस्तो इस प्रकार से आप वन कोड एप से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन मिलते हैं इसलिए यहां पर पैसे कमाने के चांस ज्यादा है।

आप यहां पर रिचार्ज करके, किसी का बैंक अकाउंट खोल के, किसी को लोन दिलवा कर, किसी का क्रेडिट कार्ड बनवा करके इस प्रकार कई सारे फीचर्स द्वारा आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया है

अगर आर्टिकल पसंद आया है तो यह अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें – पैसे से पैसा कैसे कमाए

FAQs

Q. 1 One code app पर अकाउंट बनाने पर कितने रुपए मिलते हैं

Ans. अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो आप यहां पर ₹500 कमा सकते हैं

Q. 2 क्या One code app पर काम करना आसान है

Ans. जी हां यहां पर कोई हार्ड काम नहीं है आप लोगों के काम करवा करके यहां से पैसे कमा सकते हैं

Q. 3 हम इसी एप्लीकेशन से कितने रुपए कमा सकते हैं

Ans. आप इस एप्लीकेशन से 500 से 1000 ऊपर आसानी से कमा सकते हैं

1 thought on “One code app से पैसे कैसे कमाए (500 से 1000 daily)”

Leave a comment